जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 पार, राजस्थान में कुल 3009 मामले

Number of corona infected crosses 1000 in Jaipur, 3009 total cases in Rajasthan
जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 पार, राजस्थान में कुल 3009 मामले
जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 पार, राजस्थान में कुल 3009 मामले

डिजिटल डेस्क, जयपुर, 4 मई (आईएएनएस)। जयपुर में सोमवार को कोरोनावायरस के 15 नए मामले सामने आए, और इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 1,004 हो गई। राज्य में अब कोरोनावायरस रोगियों की संख्या बढ़कर 3,009 पहुंच गई है। इसकी जानकारी सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह दी।

सिंह ने कहा, राजस्थान में पिछले 12 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के कुल 123 नए मामले सामने आए, जिनमें से 73 जोधपुर से, 19 चित्तौड़गढ़ से, 12 जयपुर से, 11 पाली से, 3 कोटा से, 2 राजसमंद से, और बीकानेर अलवर और उदयपुर से एक-एक मामले सामने आए हैं।

राज्य में इस वायरस अब तक जयपुर में 44, जोधपुर में 9, कोटा में 6, नागौर, भरतपुर, सीकर और भीलवाड़ा में दो-दो, अजमेर, अलवर, बीकानेर, टोंक, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में एक-एक लोगों की मौत हो गई है, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है।

उन्होंने कहा, राज्य के 33 जिलों में से 29 जिले कोरोना प्रभावित हैं, जिसमें 1,005 मामलों के साथ जयपुर प्रथम स्थान पर है। जोधपुर में 705 मामले हैं, कोटा में 212, अजमेर में 168, अलवर में 12, बांसवाड़ा में 66, बारां में 1, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 114, भीलवाड़ा में 37, बीकानेर में 38, चित्तौड़गढ़ में 36, चूरू में 14, दौसा में 21, धौलपुर में 12, डूंगरपुर में 7, हनुमानगढ़ में 11, जैसलमेर में 35, झालावाड़ में 40, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 705, करौली में 2, नागौर में 118, पाली में 24, प्रतापगढ़ और राजसमंद में चार-चार, सवाई माधोपुर में 8, सीकर में 6, टोंक में 134 और उदयपुर में 15 मामले दर्ज किए गए हैं।

 

Created On :   4 May 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story