- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- दीपावली के अवसर स्वसहायता समूहों...
दीपावली के अवसर स्वसहायता समूहों व्दारा गोबर से निर्मित दीपक एवं लक्ष्मी गणेश जी की मूर्तियों की बाजार में रहेगी धूम "खुशियों की दास्तां"!
डिजिटल डेस्क | उमरिया प्रकाश पर्व दीपावली त्योहार का सभी को इंतजार है, व्यापारी जहाँ मांग के अनुसार उत्पाद तैयार करने में जुटे हैं, वही छोटे व्यापारी दुकानों की सजावट में जुटे हुए है। जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से गठित स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने इस अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयारी कर ली है, जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि महिलाओं को आधुनिक डिजाइन जिसकी बाजार में मांग है का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, गौ पालन समूह कुमर्दू एवं कौडिया के समूहों ने उत्पादन शुरू भी कर दिया है।
आगामी दीपोत्सव के लिए नंद गौशाला कुमुर्दु और शिव गौशाला कौड़िया22 में गोबर के दीपक बनाए जा रहे हैं ताकि सनातन संस्कृति के अनुसार प्रत्येक सनातनी के घर पर लक्ष्मी का गोबर रूप का प्रयोग हो सके और आध्यात्मिक लाभ मिल सके दूसरी तरफ गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने का यह प्रयोग प्रयास किया जा रहा है अधिक मात्रा में बिक्री हेतु उपलब्ध है। मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी का कहना है कि सरकार की मंशानुरूप महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के सभी प्रयास शुरू किये गए हैं, उसी दिशा में यह प्रयास है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में गठित स्वसहायता समूहों की महिलाओं में भरपूर आत्मविश्वास तथा उत्साह देखने को मिल रहा है, उनकी मेहनत रंग ला रही है, स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने बाजार में पहचान बनायी है, दीपावली के अवसर पर वे खुले बाजार में अपना उत्पाद का विक्रय प्रतिस्पर्धा के साथ करेंगी, विक्रय हेतु जिला मुख्यालय सहित अन्य नगरीय क्षेत्र तथा हाट बाज़ार में आउट लेट उपलब्ध कराये जायेंगे, उत्पाद की गुणवत्ता तथा उनकी कीमत बाजार के अनुकूल रखा जायेगां।
Created On :   18 Oct 2021 3:08 PM IST