- Home
- /
- गडचिरोली में 'आदमखोर' बाघ की दहशत
गडचिरोली में 'आदमखोर' बाघ की दहशत

डिजिटल डेस्क,गडचिरोली। जिले की आरमोरी तहसील में बाघ के कारण दहशत का माहौल है। तहसील के रवि जंगल में आए दिन बाघ का कुनबा घूमते दिखाए दे रहा है। मादा नरभक्षी बाघ ने अब तक दो लोगों को मार दिया है।
बाघ के इस परिवार में एक नर और एक मादा बाघ व 2 शावक हैं। हाल ही में आरमोरी-देसाईगंज महामार्ग पर बस यात्रियों को दिन में ही बाघ के इस पूरे परिवार घूमता दिखाई दिया। खेतों में रोपाई कार्य शुरू हो गए है। रोपाई करने के लिए अधिकांश महिलाएं हर दिन पैदल चलकर खेतों तक जाती हैं। ऐसे में बाघ की दहशत के कारण महिला मजदूरों में भी खौफ है।
बाघ को पकड़ने के लिए वनविभाग के आरमोरी वनपरिक्षेत्र ने कई प्रयास किए, लेकिन अब तक नरभक्षी मादा बाघ को पकड़ा नहीं जा सका है। लगातार एक महीने से शॉर्प शूटर्स की टीम जंगल में बाघ को पकड़ने की कोशिश रही है। 6 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है, लेकिन वनविभाग के सारे प्रयास विफल साबित हुए। बाघ को पकड़ने के लिए वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को एक रिपोर्ट भेजी गई है। वरिष्ठों से आदेश मिलते ही ही नरभक्षी मादा बाघ को पकड़ने की मुहिम शुरू हो जाएगी।
Created On :   19 July 2017 12:32 PM IST