प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद में आग लगने से हुई मौतों पर जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

PM Modi expressed grief over the deaths due to fire in Secunderabad, announced compensation
प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद में आग लगने से हुई मौतों पर जताया शोक, मुआवजे का ऐलान
तेलंगाना प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद में आग लगने से हुई मौतों पर जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने की वजह से हुई कई लोगों की मौत पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में आग की वजह से हुई मौतों पर शोक जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

उन्होंने आगे मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा, इस घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Sept 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story