पीएम मोदी ने 11 नए मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन

PM Modi inaugurates 11 new medical colleges
पीएम मोदी ने 11 नए मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन
तमिलनाडु पीएम मोदी ने 11 नए मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन
हाईलाइट
  • पीएम मोदी ने तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन किया।अरियालुर, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, कृष्णागिरि, नागपट्टिनम, नमक्कल, रामनाथपुरम, नीलगिरि, तिरुपुर, तिरुवल्लूर और विरुधुनगर में स्थित नए कॉलेजों में सालाना 1,450 एमबीबीएस की सीटें होंगी।

अरियालुर, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, कृष्णागिरी, नागपट्टिनम, नीलगिरि और विरुधुनगर के मेडिकल कॉलेजों में प्रत्येक में 150 छात्रों का वार्षिक दाखिला होता है, जबकि अन्य कॉलेजों में 100 छात्रों का दाखिला होता है।केंद्र और राज्य सरकार द्वारा साझा किए गए इन कॉलेजों की कुल लागत 4,080 करोड़ रुपये थी। केंद्र का हिस्सा 2,145 करोड़ रुपये था, जबकि राज्य सरकार का हिस्सा 1,934.6 करोड़ रुपये था।

प्रधानमंत्री ने केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (सीआईसीटी) के नए परिसर का भी उद्घाटन किया, जो चेन्नई के पास पेरंबक्कम में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ आया है, जिसे 24 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   12 Jan 2022 11:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story