- Home
- /
- स्पोर्ट्स बाइक पर सवार बदमाश से हुई...
स्पोर्ट्स बाइक पर सवार बदमाश से हुई पुलिस की मुठभेड़, एक घायल दूसरा फरार

डिजिटल डेस्क, नोएडा। बृहस्पतिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच एफएनजी रोड पर मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक लूटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम हरजीत है, जो मूल निवासी गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने हरजीत के पास से 1 तमंचा 315, 1 खोखा और 1 जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एनसीआर में अनेकों लूट और चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। बदमाश अपनी स्पोर्ट्स बाइक से लूट की वारदातों को अंजाम दिया करता था। इसके खिलाफ 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है। पुलिस दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Oct 2022 10:00 AM IST