ढगपिंपरी के पुलिस पाटील को 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Police Patil of Dhagpimpri caught taking bribe of 70 thousand
ढगपिंपरी के पुलिस पाटील को 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
लगाताार दूसरे दिन कार्रवाई ढगपिंपरी के पुलिस पाटील को 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

डिजिटल डेस्क, धाराशिव (औरंगाबाद)। धाराशिव रिश्वतखोरी रोधी विभाग ने लगातार दूसरे दिन रिश्वत लेने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। परंडा तहसील के ढगपिंपरी गांव के पुलिस पाटील को 70 हजार रूपए की रिश्वत लेतेवक्त गिरफ्तार किया गया है । रेती संदर्भ मे यह रिश्वत ली गयी है ।  पुलिस पाटील हिरदास हावले को रिश्वत लेतेवक्त गिरफ्तार किया गया है ।  यह दूसरी कार्रवाई भी परंडा तहसील के पुलिस पाटील पर हुई है ।
शिकायतदार को ढगपिंपरी गाव के सीमा मे चांदणी नदी पात्र  से रेती उत्खनन करने का  नीलामी मिली थी । यह रेती घाटपर निरीक्षण करने के लिए ग्राम दक्षता समिति नियुक्ति की गयी थी । इस समिति के सदस्य हरिदास लिंबाजी हावले, पुलिस पाटील व अन्य जनप्रतिनिधि हैं । इन्होंने शिकायतदार को आप नियमबाह्य रेती का उत्खनन करते है, उसका फोटो निकालकर राजस्व विभाग को भेजता हू, एवं शिकायत करता हू, ऐसा कहकर फोटो निकालकर राजस्व विभाग को शिकायत न करने के लिए पंच के सामने इसके ुपर्व दो लाख रूपए  रिश्वत मांगने की बात कबूल करके 9 मार्च को 70 हजार रूपए रिश्वत की मांग की यह राशि पंच के सामने स्वीकारते समय आरोपी को हिरासत में लिया गया है । पुलिस थाना परंडा में मामला दर्ज किया गया है । यह कार्रवाई जाल अधिकारी तथा पुलिस निरीक्षक   अशोक हुलगे  ने की । इस दस्ते में पुलिस अमलदार  विष्णु बेले, सिद्धेश्वर तावसकर, अविनाश आचार्य, चालक दत्तात्रय करडे आदि शामिल थे ।

 

Created On :   25 March 2023 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story