200 दुर्लभ कछुओं को बेचने की फिराक में थे बाप-बेटे

Police seized 200 rare star tortoises at Kalyan railway station
200 दुर्लभ कछुओं को बेचने की फिराक में थे बाप-बेटे
200 दुर्लभ कछुओं को बेचने की फिराक में थे बाप-बेटे

डिजिटल डेस्क,ठाणे. बुधवार की सुबह ठाणे जिले के कल्याण रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने 200 दुर्लभ कछुओं को जब्त किया है, दरअसल एक पिता और बेटे की जोड़ी इन कछुओं को बेचने की फिराक में थे, रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक शख्स को इन बाप-बेटे की जोड़ी पर शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि ये कछुऐं बहुत ही दुर्लभ प्रजाति के हैं।

 

kachua 2

Created On :   5 July 2017 8:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story