PSO मशीन में फंसा गरीबों का खाना !

Poor food of the poor trapped in the PSO machine!
PSO मशीन में फंसा गरीबों का खाना !
PSO मशीन में फंसा गरीबों का खाना !

डिजिटल डेस्क, कटनी। जिले में राशन दुकानों पर लगाई गई PSO मशीन गरीबों के निवाले पर डाका डाले हुए है। मशीन से पात्रता पर्ची जनरेट नहीं होने से गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है। इससे लोग परेशान हो रहे हैं।

गौरतलब है कि जिले में 80 राशन दुकानें हैं। इन दुकानों पर PSO मशीन के खराब होने से गरीब खाद्यान्न के लिए उचित मूल्य दुकानों के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। चाइना मॉडल PSO मशीन में चार्जिंग, नेटवर्क समेत कई तकनीकी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। इसके साथ ही प्रिंटर समेत अन्य तकनीकी दिक्कतों के चलते कलेक्ट्रेट में खराब PSO मशीन का अंबार लगना शुरू हो गया है। PSO मशीन में आ रही तकनीकी खराबी को सुधारने में अब इंजीनियरों का भी हाल बिगड़ रहा है।

पहले ही कर चुके हैं शिकायत

PSO मशीन में शुरूआती दौर में ही कई तकनीकी खामियां आने के बाद स्थानीय अफसरों ने भोपाल के उच्च स्तरीय अफसरों से पत्राचार कर सुधार कराने की मांग की थी। कॉन्ट्रेक्ट बेस पर राशन दुकानों में लगाई गई PSO मशीन के पार्ट बेहद नाजुक होने की वजह से आए दिन खराबी आ रही है। इतना ही नहीं ठेका हथियाने वाली कंपनी ने जिले में सुधार कार्य के लिए महज दो इंजीनियरों को भेजा है। जिले की 80 PSO मशीन के खराब होने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली लड़खड़ा गई है। अब कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने पत्र जारी कर मशीनों में आ रही दिक्कतों को दूर कराए जाने की सूचना भोपाल भेजी है।

सेल्समैन कर रहे बहानेबाजी

ऐसी उचित मूल्य की दुकानें जहां PSO मशीन में पात्रता पर्ची जनरेट हो रही है, इसके बाद भी सेल्समैन गरीबों को राशन वितरित करने में आनाकानी कर रहे हैं। गरीबों को परेशान करने के लिए सेल्समैन न सिर्फ अचानक उचित मूल्य दुकानों के शटर गिरा देते हैं, बल्कि उपभोक्ताओं के कार्ड जमा कर इनसे चक्कर लगवाए जा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला गायत्री नगर के अंबेडकर वार्ड क्रमांक 21 में स्थित उचित मूल्य की दुकान पर आया है। उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन दुकान संचालक वीरू तिवारी पिछले एक सप्ताह से गरीबों को कभी आंवटन प्राप्त नहीं मिलने, तो कभी मशीन में खराबी होने का झांसा देकर उन्हें परेशान कर रहा है। यह मामला जिला आपूर्ति अधिकारी बीबीएस सेंगर के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने सेल्समैन को कड़ी फटकार लगाई है। डीएसओ की दखल के बाद सेल्समैन ने आनन फानन में गरीबों को राशन का वितरण शुरू कर दिया है।

 

 

 

Created On :   28 July 2017 5:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story