जिला अस्पताल में चलाया जा रहा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

Population Stability Fortnight being run in District Hospital
जिला अस्पताल में चलाया जा रहा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा
उपक्रम जिला अस्पताल में चलाया जा रहा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में दंपति संपर्क व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। परिवार नियोजन के उपायों का अमल करें, प्रगति का एक नया अध्याय लिखें यह उपक्रम का स्लोगन है। यह जानकारी जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवणे ने दी। हाल ही में जिला अस्पताल के ओपीडी में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ. नरेंद्र सोलंके, अधिसेविका ललिता अटालकर, परिचर्या प्रशिक्षण महाविद्यालय की शीतल यावले, ममता चिंचोले, आहार तज्ञ कविता देशमुख, संगीता पेंदाम, अधिपरिचारिका सिंधु खानंदे, प्रभा वानखडे, कविता ढोबले, मनीषा गावंडे मौजूद थीं। ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ में  परिचर्या प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शनी उपक्रम में हिस्सा लिया।  सायली खडगी, साक्षी कापगडे, कोमन बोदडे ने जनसंख्या दिवस पर आधारित पोस्टर तैयार किए। वहीं  भाग्यश्री घोटेकर, निकिता कांबले, पूनम घायवट ने संदेश देनेवाली रंगोली उकेरी। ललिता बंगाली,  प्रतीक्षा मालाधारी ने स्वास्थ्य संबंध में जानकारी दी


 

Created On :   21 July 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story