- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दमोह
- /
- स्वच्छता टीम द्वारा चलाया गया...
स्वच्छता टीम द्वारा चलाया गया प्लास्टिक जागरूकता वादा करें अभियान निर्माण एवं विध्वंस संबंधी अपशिष्ट आदि पर की गई चालानी कार्रवाई!
डिजिटल डेस्क | दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गए निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में स्वच्छता टीम द्वारा प्लास्टिक जागरूकता वादा करें अभियान, स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत अपशिष्ट सिंगल यूज प्लास्टिक को समाप्त करने के लिये, सार्वजनिक स्थान, सड़क पर कचरा फेंकने एवं निर्माण एवं विध्वंस संबंधी अपशिष्ट आदि पर नगर पालिका द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान के नेतृत्व में शहर में पॉलीथिन प्रतिबंध पर की गई कार्यवाही में टीम के द्वारा नगर में पॉलिथीन 50 माइक्रोन से कम क्रय विक्रय एवं भंडारण जप्त कर चालानी कार्यवाही कर जुर्माना किया गया।
टीम के द्वारा डीडी प्लास्टिक, टाउन हॉल प्रकाश प्लास्टिक, बकोली नितेश प्लास्टिक, बकोली रवि कराना, मछली मार्केट के पास राजकुमार स्टोर, घंटाघर भारती ट्रेडर्स, एवरेस्ट लाज के सामने सोनू किराना, बस स्टैंड आदि स्थानों पर अमानक पॉलीथिन पर कार्यवाही कर कुल 4 किलो पॉलिथीन जप्त की गई और 2000 रुपये का जुर्माना किया गया। दुकानदारों को अमानक पॉलीथिन (50 माइक्रोन से कम) उपयोग न करने की हिदायत दी गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशी कांत शुक्ला द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश अपशिष्ट नियंत्रण अधिनियम 2004 की धारा 03 एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंध नियम 2016 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पॉलिथीन के विक्रय भंडारण परिवहन व उपयोग को संपूर्ण प्रदेश मे प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान स्वच्छता टीम के द्वारा पॉलिथीन के उपयोग को रोकने के लिये जागरूक किया गया एवं 2000 रुपये का जुर्माना किया गया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान, सतीश नामदेव, कैलाश असाटी, अभिषेक शुक्ला, अराफ़ात खान, सुरेन्द्र करोसिया, शिंभू विश्वकर्मा एवं पुष्पेंद्र साहू उपस्थित रहे।
Created On :   30 July 2021 2:07 PM IST