रईसजादा निकला पार्सल का माल चुराने वाला, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें

Raiszada turned out to steal the goods of parcel, know other incidents of Nagpur
रईसजादा निकला पार्सल का माल चुराने वाला, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें
पर्दाफाश रईसजादा निकला पार्सल का माल चुराने वाला, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  संभ्रांत परिवार का युवक चोर निकला। युवक पार्सल से कीमती वस्तुएं चुराता था।  अंबाझरी पुलिस ने प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए युवक को गिरफ्तार किया। उससे कार व अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं। 

फर्जी नाम से बुक करता था वस्तुएं
हिंगना रोड राय टाउन निवासी आरोपी पवन सूर्यकांत श्रीपाल (30) है। पवन शातिर दिमाग है। वह फर्जी नाम से कपड़े, आईपेड आदि कीमती वस्तुएं बुक करता था, लेकिन अपना मोबाइल नंबर असली देता था। पार्सल आने के बाद पता नहीं मिलने पर डिलीवरी ब्वॉय उसे फोन करता था, पहले तो वह खुद का पार्सल होने से इनकार करता था, लेकिन बाद में पार्सल के रुपए देने का झांसा देकर कार में जा बैठता था। 

पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा
शुक्रवार को रवि नगर बस स्थानक के पास पुलिस ने जाल बिछाकर पवन को दबोच लिया। पूछताछ में उसने पार्सल से कीमती वस्तुएं चुराने तथा उसमें बिना काम की वस्तुएं भर कर पार्सल लौटाने की बात स्वीकार की। बाद में वह पार्सल की वस्तुएं किसी और को बेच देता था। पवन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आईपेड, पेंसिल और कार, कुल 8 लाख 26 हजार रुपए का माल जब्त िकया गया है। उपायुक्त विनीता शाहू, सहायक उपायुक्त तृप्ति जाधव के मार्गदर्शन में निरीक्षक डॉ. अशोक बागुल, अचल कपूर, आशीष  कोहले आदि ने कार्रवाई की।

कार में बैठकर देता था करतूत को अंजाम
कार में पार्सल खोलकर उसमें खराब मोबाइल अथवा कुछ भी कबाड़ डालकर पार्सल को जैसा के वैसा पैक कर देता था। 6 अगस्त को भी उसने ऐसा ही किया, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय अंकित रूपचंद दुपारे (24), अंबाझरी टेकड़ी निवासी के ध्यान में यह बात आ गई कि पवन ने पार्सल से छेड़छाड़ की है। इस बात पर दोनों में विवाद हुआ। बाद में अंकित ने अंबाझरी थाने में शिकायत की। 

कार चोर पुलिस के हत्थे  चढ़ा, दो कारें जब्त
वर्धा जिले का वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा। उससे चोरी की दो पुरानी कारें जब्त की गई हैं। आरोपी के फरार साथी की सरगर्मी से तलाश जारी है। मोमिनपुरा निवासी मो. नकीम अंसारी (27) के घर के पास सड़क निर्माण कार्य जारी है, इसलिए मो. नकीम ने अपनी पुरानी कार (एम.एच.-06-डब्ल्यू.-5746) मेयो अस्पताल चौक में एक वाइन शॉप के बाजू में खड़ी की थी। यहां से किसी ने कार चुरा ली। इस मामले की थाने में शिकायत की गई। जांच में क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 की टीम को चोरी में मंगेश डाखोले (35), वरुड़, जिला वर्धा निवासी लिप्त होने के बारे में पता चला। शुक्रवार को उसे पुलिस ने धरदबोचा। पूछताछ में उसने पांचपावली क्षेत्र से एक और कार (एम.एच.-49-सी.-4337) चुराने का पता चला। उसने यह भी बताया कि, यह कारें उसे यश उर्फ लड्डू अमन पुनेणेर, वर्धा निवासी ने बेची है। कुल डेढ़ लाख रुपए का माल मंगेश से जब्त िकया गया है। यश की सरगर्मी से तलाश जारी है। 

मेट्रो विजन प्रकरण में आरोपी को जमानत
निवेशकों से धोखाधड़ी करने वाली मेट्रो विजन इंडिया लिमिटेड के प्रकरण में आरोपी जीवनदास दंडारे को बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने 16 हजार रुपए के पीआर बांड पर जमानत प्रदान की है। 13 नवंबर 2011 को शहर के प्रताप नगर पुलिस थाने में यह मामला दर्ज हुआ था। फरियादी गणेश साफले की शिकायत पर पुलिस ने दंडारे व अन्य पर भादंवि की धारा 406, 409, 420, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि, निवेशकों से धोखाधड़ी के इस मामले में विजय गुरुनुले और उसकी कंपनी निवेशकों को ज्यादा मुनाफे का लालच दिया करती थी। ऐसा करके आरोपियों ने करीब 66 करोड़ रुपए की ठगी की है। इस मामले में गुरुनुले समेत 14 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हाईकोर्ट में आरोपी के वकील अशोक भांगड़े ने दलील दी कि, याचिकाकर्ता स्वयं इस मामले में ठगी का शिकार है। उसने अपने और अपनी पत्नी के नाम से कंपनी में 27 लाख रुपए का निवेश किया है। मामले में सभी पक्षों को सुनकर हाईकोर्ट ने जमानत मंजूर की है। 

सफर के दौरान आभूषण चोरी
निजी ट्रैवल्स बस में सफर करते समय महिला के आभूषण चोरी हो गए। बर्डी थाने में शुक्रवार को प्रकरण दर्ज िकया गया। फरियादी औरंगाबाद पैठन रोड नक्षत्रवाड़ी निवासी दर्शना अतुल कोटेचा (49) हैं। राखी के उपलक्ष्य में दर्शना को मध्य प्रदेश के बालाघाट में जाना था। इसके लिए वह औरंगाबाद से नागपुर तक के लिए 16 अगस्त को रात साढ़े आठ बजे सैनी ट्रैवल्स की बस में सवार हुईं। 17 अगस्त को सुबह नागपुर पहुंची। यहां से वह बालाघाट रवाना हो गईं। सफर के दौरान दर्शना ने अपनी सूटकेस ट्रैवल्स की डिक्की में रखी थी। इस दौरान िकसी ने सूटकेस से 1 लाख 30 हजार रुपए के सोने के आभूषण चुरा लिए। दर्शना ने बालाघाट में इसकी शिकायत दर्ज कराई। वहां से प्राप्त शिकायत के आधार पर बर्डी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। 

फ्लैट पर कब्जे के लिए हंगामा
गिट्टीखदान क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में फ्लैट पर कब्जे को लेकर हंगामा हाे गया। बिल्डर के चौकीदार से हाथापाई की गई। गुरुवार की रात िगट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया। 

चौकीदार को पीटा : श्री मंगल अपार्टमंेट निवासी बिल्डर चिराग भुत (33) है। आरोपी रमेश उदापुरकर, राजन उदापुरकर, राहुल उदापुरकर, निधि उदापुरकर और रजनी है। उदापुरकर परिवार की फ्रेंडस कालोनी स्थित जमीन पर चिराग ने बहुमंजिला फ्लैट स्कीम का निर्माण िकया है। पुलिस के अनुसार निर्माण कार्य के पूर्व चिराग और उदापुरकर परिवार के बीच तय हुआ था कि, दो फ्लैट उदापुरकर परिवार को दिए जाएंगे, लेकिन अब उदापुरकर परिवार तीन फ्लैटों की मांग कर रहा है। इस बात को लेकर गत कुछ दिनों से उनमें विवाद जारी था। 12 अगस्त को रात आठ बजे उदापुरकर परिवार लोगों ने अचानक हमला बोल दिया और चौकीदार अनिल तिवारी की पिटाई कर जबरन फ्लैट नं.-401 पर कब्जा लिया है। यह मामला थाने पहुंचा था। जांच-पड़ताल के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया गया। 

हादसे के बाद युवक ने  ट्रक चालक का सिर फोड़ा
सड़क हादसे के बाद गुस्साए युवक ने ट्रक का कांच और चालक का सिर फोड़ दिया। गुरुवार को वाड़ी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। न्यू येरखेड़ा कामठी निवासी रामसागर यादव (28) और उसका िमत्र गौतम माने (32) के साथ ट्रक (एम.एच.-40-वाई.-8177) से काटोल बाय पास होते हुए जा रहा था। इस दौरान वाड़ी निवासी िरतिक मेश्राम (19) नामक युवक की मोटरसाइकिल से ट्रक टकरा गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इससे गुस्साए रितिक ने गाली-गलौज कर पत्थर से ट्रक का कांच फोड़ दिया और रामसागर का सिर भी। मामला थाने पहुंचा। प्रकरण दर्ज िकया गया है। जांच जारी है। 
 


 

Created On :   21 Aug 2021 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story