कोरोना कृर्फ्यू में रिलायंस फाउण्डेशन ने बांटे पांच हजार मास्क "खुशियों की दास्तां"!

Reliance Foundation distributed five thousand masks tales of happiness in Corona curfew!
कोरोना कृर्फ्यू में रिलायंस फाउण्डेशन ने बांटे पांच हजार मास्क "खुशियों की दास्तां"!
कोरोना कृर्फ्यू में रिलायंस फाउण्डेशन ने बांटे पांच हजार मास्क "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | उमरिया कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा कोरोना कृर्फ्यू की चैन को तोडने के लिए लगाये गये कोरोना कृर्फ्यू के दौरान समाज के हर वर्ग ने बढ़चढ़ कर आगें आकर मानव की सेवा की। इस दौरान कहीं दीवाल लेखन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया तो कहीं मास्क एवं सेनेटाईजर का वितरण करके। इसी कड़ी में रिलायंस फाण्उडेशन द्वारा कोरोना कृर्फ्यू के दौरान पांच हजार मास्क वितरण कर लोगो को इसके उपयोग की जानकारी दी गई।

रिलायंस फाउण्डेशन के प्रोग्राम सपोर्टर अजय सोनी ने बताया कि कोरोना कृर्फ्यू के दौरान उमरिया शहर, बड़ेरी, अंचला, कछरवार, धनवाही सहित सब्जी बेचने वालों, हाथ ठेले वालें, राहगीरों, रिक्सा चालको को मास्क का वितरण किया गया। इसके साथ ही गांव गांव जाकर शासन द्वारा किए जा रहे टीकाकरण अभियान की जानकारी भी ग्रामीणों तक पहुंचाई गई है।

उन्होने बताया कि मास्क वितरण के साथ ही ग्रामीणों को कोरोना से बचने के लिए बार बार हाथो को सेनेटाईज करते रहने, आपस में दो गज की दूरी बनाये रखनें, घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करने, बेवजह सड़को पर नही घूमने की समझाईश भी दी गई है।

Created On :   8 Jun 2021 8:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story