पीएम किसान सम्मान योजना की त्रुटियां दूर करें

Remove errors of PM Kisan Samman Yojana
पीएम किसान सम्मान योजना की त्रुटियां दूर करें
प्रहार जनशक्ति ने उठाई आवाज पीएम किसान सम्मान योजना की त्रुटियां दूर करें

डिजिटल डेस्क,दर्यापुर (अमरावती)। केंद्र सरकार पुरस्कृत प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना वर्ष 2018 से शुरू है। किंतु जिले के अनेक जरूरतमंद किसान योजना के लाभ से वंचित है। योजना में अानेवाली त्रुटियों को जल्द से जल्द दूर कर किसानों को लाभ दिलाएं। यह मांग प्रहार जनशक्ति के जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर के नेतृत्व में तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख के माध्यम से सरकार से की है। ज्ञापन में कहा गया है कि पीएम किसान सम्मान योजना की नियमित रूप से किश्त किसानों को नहीं मिल रही। कुछ किसानांे की अनेक किश्तें बकाया हंै।

त्रुटियों की पूर्ति करने के बाद भी किश्त बकाया रहने से कई किसान इस योजना के लाभ से वंचित हैं। नए लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलने के लिए सरकार ने कोई सुिवधा उपलब्ध नहीं की। तहसील स्तर पर इस योजना को लेकर किसानों को काफी परेशानी है। किसान अपनी दिक्कतंे राजस्व विभाग के समक्ष रखने पर उन्हें कृषि विभाग से संपर्क करने कहा जाता है। वहीं कृषि विभाग द्वारा फिर से राजस्व विभाग के पास भेजा जाता है। जिसके कारण किसानों में संभ्रम निर्माण हुआ है। योजना से वंचित जरूरतमंद किसानों को लाभ मिलने के लिए सरकार ने ध्यान केंद्रित करने की मांग प्रहार जनशक्ति ने की है। तहसीलदार को ज्ञापन देते समय प्रदीप वडतकर, महेश कुरलकर, डॉ. दिनेश म्हाला, विक्की होले, आकाश घटाले, विलास कैसर, अमिन शहा, मुकेश वडतकर, मनोहर मोहोड मौजूद थे। 
 

Created On :   21 July 2022 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story