शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी, महिला ने किया जहर का सेवन

Resident of citys Raniganj Mohalla, woman consumed poison
शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी, महिला ने किया जहर का सेवन
पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी, महिला ने किया जहर का सेवन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी एक २५ वर्षीय महिला का अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा बेलदार पति हरि बेलदार उम्र २५ वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला ने सुबह तडके अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया। महिला की हालत बिगडने पर जानकारी परिजनों को लगी जिनके द्वारा तुरंत जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज जारी किया। आखिर महिला ने किन कारणों के चलते जहर का सेवन किया है यह पुलिस जांच के उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगा।

Created On :   20 March 2023 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story