- Home
- /
- भोपाल में टीकाकरण में मददगार बच्चों...
भोपाल में टीकाकरण में मददगार बच्चों के लिए पुरस्कार योजना

- भोपाल में टीकाकरण में मददगार बच्चों के लिए पुरस्कार योजना
डिजिटल डेस्क, भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 18 वर्ष की कम आयु के बच्चों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए बच्चों की मदद ली जा रही है। इस अभियान से बच्चों को जोड़ने के लिए लकी ड्रॉ के जरिए पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने केयर इंडिया और इंडसइंड बैंक के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने और अधिक से अधिक संख्या में शेष रह गए बच्चों का टीकाकरण सफल बनाने के मकसद से फरवरी माह से लकी ड्रॉ योजना शुरू की। इस योजना के तहत शुक्रवार को लकी ड्रॉ निकाले गए।
बताया गया है कि जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लकी ड्रॉ निकाले गए जिसमें 89 बच्चों के नामों की घोषणा की गई। यह घोषणा अतिरिक्त जिला अधिकारी संदीप क्रिकेटर की अध्यक्षता में हुए लकी ड्रॉ के दौरान की गई। इस लकी ड्रॉ में उन्हीं बच्चों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपना दूसरा डोज फरवरी में पूर्ण किया है।
लकी ड्रॉ के कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना केयर इंडिया के सलाहकार डॉ बीएस ओरी और केयर इंडिया के राज्य समन्वयक जैमन थॉमस उपस्थित थे।
थामस ने बताया है कि मार्च माह में भी यह योजना लागू रहेगी और बच्चों को लकी ड्रॉ के जरिए पुरस्कृत किया जाएगा।
(आईएएनएस)
Created On :   4 March 2022 9:00 PM IST