एस बैंक घोटाले के आरोपी वधावन को मिली जमानत 

S Bank scam accused Wadhawan gets bail
एस बैंक घोटाले के आरोपी वधावन को मिली जमानत 
महाराष्ट्र एस बैंक घोटाले के आरोपी वधावन को मिली जमानत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने मनी लांड्रिग से जुड़े आरोपों का सामना कर रहे हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इनफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के प्रमोटर रहे राकेश वधावन को जमानत प्रदान की है। वधावन यस बैंक के कर्ज से जुड़े मामले को लेकर मनी लांड्रिग के आरोपों की सामना कर रहे हैं। वधावन को भले ही जमानत मिल गई है लेकिन वे अभी भी जेल में रहेंगे। क्योंकि वे दूसरे मामलों में भी आरोपी हैं। जिसमें उन्हें जमानत नही मिली है।   विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने वधावन को पांच लाख रुपए के मुचलके पर जमानत प्रदान की है। न्यायाधीश ने कहा कि ईडी ने अब तक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया है। इसके अलावा वधानव कई अन्य मामलों में भी आरोपी है और विचाराधीन कैदी के रुप में जेल में बंद है। इसलिए मुकदमे की सुनवाई के दौरान आरोपी की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकेंगी।  
 

Created On :   27 July 2022 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story