प्रेम संबंध में की गई संतोष शिंदे की हत्या
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिवती तहसील के टेकमांडवा निवासी युवक संतोष राजेंद्र शिंदे का शव गांव से कुछ किमी दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला। कुल मिलाकर शरीर की स्थिति को देखते हुए उसने किसी भी हाल में आत्महत्या नहीं की। संतोष की हत्या प्रेम संबंध मामले के चलते की गई। ऐसा आरोप चंद्रपुर में आयोजित पत्र-परिषद में मृतक संतोष के माता-पिता व भाई ने लगाया। इस मामले को टेकमांडवा पुलिस ने दबा दिया क्योंकि एक आरोपी का थाने में उठना-बैठना है, वह पुलिस का मुखबीर होने की बात परिवार के सदस्यों ने कही।
संतोष का गांव की एक विवाहिता से काफी वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे उसके पति ने तलाक दे दिया था। संतोष के प्रेम प्रसंग से युवती के परिजन व रिश्तेदार परेशान थे। मृतक के पिता राजेंद्र शिंदे, मां भरतबाई शिंदे, भाई प्रह्लाद शिंदे ने आरोप लगाया है कि इसी प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या की गई है। 28 मार्च को संतोष अपनी मां को बाहर जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन, वह कभी नहीं लौटा। गुमशुदगी वाले दिन कई लोगों ने कहा कि संतोष कैलास सोलंकर, विनोद हाके और विवाहिता के पति के साथ घूम रहा था। अगले दिन शिकायत लेकर थाने जाते समय विनोद हाके ने उन्हे रास्ते में रोक लिया और घर जाने की बात कहकर घर भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि विनोद हाके ने यह भी कहा कि तुम्हारा बेटा कल सुबह घर आएगा। पंचनामा में भी कई त्रुटियां हैं। उसके सीने और सिर पर वार किया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम में इसका जिक्र नहीं है। संतोष के परिजनों का आरोप है कि विनोद हाके पुलिस का मुखबीर होने के कारण टेकामंडवा पुलिस मिलीभगत से आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। पत्र परिषद में किशोर पोतनवार, रूपेश निमसरकर, संतोष डांगे, अशोक मस्के उपस्थित थे।
Created On :   3 April 2023 2:22 PM IST