प्रदर्शन में पुलिस की लाठियों के शिकार हुए शेख को मिला युवा सेना में सह सचिव का पद

Shaikh, who fell victim to police sticks in a demonstration in front of Ranes house, got the reward
प्रदर्शन में पुलिस की लाठियों के शिकार हुए शेख को मिला युवा सेना में सह सचिव का पद
राणे के घर के सामने प्रदर्शन में पुलिस की लाठियों के शिकार हुए शेख को मिला युवा सेना में सह सचिव का पद

डिजिटल डेस्क,मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और शिवसेना के बीच पैदा हुए विवाद के दौरान राणे के घर के सामने युवा सेना के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठिया खाने वाले युवा सेना के मुस्लिम कार्यकर्ता को इसका ईनाम दिया गया है। खान को युवा सेना का सह सचिव बनाया गया है। युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई ने शेख को युवासेना का बाघ बताते हुए उन्हें सचिव बनाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।

वरुण द्वारा एक फोटो ट्विट किया गया है जिसमें युवा सेना अध्यक्ष व राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे मोहसिन खान से हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं। इसके पहले राणे के घर के सामने हुए प्रदर्शन के दौरान शेख की पुलिस कर्मियों द्वारा पिटाई की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी जिसमें शेख के कपड़े फटे दिखाई दिए थे।  

 

 

Created On :   28 Aug 2021 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story