- Home
- /
- शिंदे की ‘शिवसेना’ ही असली...
शिंदे की ‘शिवसेना’ ही असली ‘शिवसेना’:शिवतारे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मंत्री व शिवसेना नेता विजय शिवतारे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ‘शिवसेना’ को ही असली ‘शिवसेना’ बताते हुए शिवसेना सांसद राऊत पर जोरदार हमला बोला। शनिवार को शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की तरफ से पार्टी के मुखपत्र सामना में खबर प्रकाशित कर बताया गया कि शिवतारे को पार्टी से निकाल दिया गया है। इसके बाद शनिवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में शिवतारे ने कहा कि वर्ष 2019 में शिवसेना के कांग्रेस-राकांपा से हाथ मिलाने से पार्टी में कोई खुश नहीं था। उन्होंने कहा कि बाला साहेब ठाकरे के विचारों पर चलने वाली शिवसेना ही असली शिवसेना है।
उन्होंने कहा कि बाला साहेब ने कहा था कि वे कांग्रेस के साथ जाने की बजाय शिवसेना को बंद करना ज्यादा पसंद करेंगे। शिवतारे ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे का बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन शिवसेना के कांग्रेस-राकांपा से हाथ मिलाने के बाद पार्टी में पैदा हुई नाराजगी को नजरअंदाज नही किया जा सकता। शिवतारे ने कहा कि मैंने 29 जून को ही प्रेस कांफ्रेस में अपनी भूमिका साफ कर दी थी कि हमें महा विकास आघाडी मंजूर नहीं और हम एकनाथ शिंदे के साथ हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर कोल्हापुर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को 96 हजार वोट मिले। शिवसेना से गठबंधन के बावजूद कांग्रेस को उम्मीदवार को 2019 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले सिर्फ पांच हजार ज्यादा वोट मिले जबकि शिवसेना उम्मीदवार को 2019 के चुनाव में इस सीट पर 45 हजार वोट मिले थे। शिवसेना को मिले 40 हजार वोट कहां चले गए।
‘सबको मालूम है राऊत किसके प्रति वफादार’
शिवतारे ने शिवसेना को राकांपा की ओर धकेलने के लिए संजय राउत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि "एक साधारण गणित है कि जब दो क्षेत्रीय दल एक साथ आएंगे तो उनमें से एक को नुकसान होगा। क्या यह बात राऊत को नहीं मालूम था। महाराष्ट्र में सबकों पता है कि उनकी वफादारी पवार के लिए है या ठाकरे के लिए। उन्होंने कहा कि मैं शिवसेना के दोनों धड़ों के पुनर्मिलन का स्वागत करुंगा। शिवतारे ने कहा कि राऊत शिवसेना को विधानसभा चुनाव लड़ने उत्तर प्रदेश ले गए पर एक को छोड़ कर सभी सीटों पर पार्टी की जमानत जब्त हो गई। वे उद्धव जी को देश का प्रधानमंत्री बना रहे थे। पार्टी की यह हालत संजय राऊत की वजह से हुई है।
Created On :   16 July 2022 6:56 PM IST