विधानसभा चुनाव में शिवसेनाः एक पार्टी, दो व्हीप 

Shivsena in assembly elections: One party, two whips
विधानसभा चुनाव में शिवसेनाः एक पार्टी, दो व्हीप 
असमंजस में विधायक  विधानसभा चुनाव में शिवसेनाः एक पार्टी, दो व्हीप 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद रविवार को बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र से पहले दोनों शिवसेना की तरफ से व्हीप जारी किया गया है। दोनों गुट (उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे) शिवसेना के सभी 55 विधायकों के वोट को लेकर दावे कर रहे हैं। इस बीच शिंदे गुट के प्रवक्ता दिपक केसरकर ने कहा है कि आदित्य ठाकरे सहित उद्धव गुट के 16 विधायकों की सदस्यता नहीं खत्म की जाएगी।  शनिवार को शिंदे गुट के प्रवक्ता दिपक केसरकर ने गोवा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा के विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे। मैं नार्वेकर को अग्रिम बधाई देता हूं। व्हीप के सवाल पर केसकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दूसरे पक्ष को कोई राहत नहीं दी है।

हम विधानसभा चुनाव के लिए व्हिप जारी करेंगे। रविवार को होने वाले विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में शिवसेना उद्धव ने शिवसेना के उद्धव गुट के सचेतक सुनील प्रभु ने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है। रविवार को होने वाले विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए शिवसेना के उद्धव गुट के व्हीप सुनील प्रभु ने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है। व्हीप मं कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 3 व 4 जुलाई को है। शिवसेना की तरफ से राजन सालवी इस पद के लिए उम्मीदवार हैं। शिवसेना के सभी सदस्य पूरे समय सदन में मौजूद रहें। शिवसेना नेता विधायक सचिन अहिर ने कहा कि व्हीप जारी करने का अधिकार पार्टी के मुख्य सचेतक (व्हीप) के पास है। दूसरी तरफ शिंदे गुट ने भी भरत गोगावले को अपना व्हीप नियुक्त किया है। शिंदे गुट भी विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए व्हीप जारी करेंगा। ऐसे में शिवसेना के विधायक असमंजस में हैं कि किसका व्हीप माने। 

विस अध्यक्ष पद के लिए सालवी महा आघाडी के उम्मीदवार
विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए महा विकास आघाडी ने शिवसेना विधायक राजन सालवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। सालवी ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया। सालवी रत्नागिरी जिले की राजापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने वाला है। भाजपा ने  राहुल नार्वेकर को अपना उम्मीदवार बनाया है।  नामांकन के बाद सालवी ने कहा कि मेरी जीत तय है। महा विकास आघाडी के सभी विधायक मेरे पक्ष में मतदान करेंगे। शिवसेना के अधिकृत व्हीप सुनील प्रभू ने मेरे पक्ष में मतदान के लिए व्हीप जारी किया है। इस लिए शिवसेना के सभी 55 विधायक मुझे वोट देंगे। फरवरी 2021 में तत्कालिन विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के इस्तीफे के बाद  से विधानसभा अध्यक्ष का पद रिक्त है। 
 

Created On :   2 July 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story