प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 90 लाख 58 हजार से अधिक को लगी वैक्सीन डोज बुधवार शाम तक 5 लाख 68 हजार 414 का टीकाकरण!

प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 90 लाख 58 हजार से अधिक को लगी वैक्सीन डोज बुधवार शाम तक 5 लाख 68 हजार 414 का टीकाकरण!
वैक्सीन डोज प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 90 लाख 58 हजार से अधिक को लगी वैक्सीन डोज बुधवार शाम तक 5 लाख 68 हजार 414 का टीकाकरण!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर . कोरोना टीकाकरण महा-अभियान में कोविड-19 टीकाकरण लगातार प्रगति पर है। अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 90 लाख 58 हजार 215 व्यक्तियों को कोविड-19 टीके लगाये जा चुके हैं। बुधवार 18 अगस्त को शाम तक 5 लाख 68 हजार 414 व्यक्तियों को टीके लगाये गये। संचालक, एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के साथ कोविड की जाँच भी निरंतर की जा रही है।

कोविड महामारी पर नियंत्रण प्राप्त करने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में कुल 93 एक्टिव प्रकरण हैं। बुधवार 18 अगस्त को 72 हजार 86 सेम्पल की जाँच में इंदौर में 3, भोपाल में 2, जबलपुर, पन्ना और सागर में एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव प्रकरण पाये गये हैं। आज अस्पतालों से स्वस्थ होकर 11 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश की पॉजिविटी दर .01 प्रतिशत है।

संचालक डॉ. शुक्ला ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बचाव और रोकथाम के लिये सोशल डिस्टेंसिंग, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना और साबुन से हाथ धोना अथवा सेनेटाइजर से बार-बार सेनेटाइज करने को हर आदमी को अपने व्यवहार में कोरोना पूरी तरह खत्म होने तक अपनाये रखना है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव के लिये बहुत जरूरी है। हर आदमी को कोविड टीकाकरण करवाना चाहिये।

Created On :   19 Aug 2021 9:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story