२८ वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत, हाईवे सडक़ में पुलिस को मिला शव

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शनिवार को सुबह देवेन्द्रनगर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र स्थित दुबहैयां गांव की सीमा क्षेत्र स्थित सतना हाईवे सडक़ मार्ग में २८ वर्षीय युवक के शव के पड़े रहने की सूचना मिलने पर घटना स्थल पहँुचकर शव का देवेन्द्रनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक का सिर व चेहरा बुरी तरह से कुचल गया था। थाना पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त को लेकर जानकारी जुटाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया उसकी फोटो अपलोड की गई और इसके बाद वायरल हुई फोटो से मृतक के परिजनों का पता चला और इस तरह मृतक की पहचान परिजनों से मृतक की पहचान गुड्डा उर्फ लक्ष्मी प्रसाद उम्र २८ वर्ष निवासी खजरीकुडार ग्राम के रूप में हुई।
पुलिस द्वारा मृतक के शव को शनिवार को ही मृतक के गांव खजरीकुडार भेजा गया किन्तु इसके बाद जब मृतक का शव खजरीकुडार पहँुचा तो परिजनों द्वारा मृतक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए शव को जलाने से इंकार कर दिया और रातभर शव खजरीकुडार ग्राम में रखा रहा और इस पूरे मामले को लेकर परिजनों का आरोप है मृतक के साथ शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान विवाद करते हुए दो वकीलों द्वारा मारपीट की गई थी और उलटी उनके द्वारा सिविल लाइन चौकी में रिपोर्ट कर दी थी। जिसके बाद मृतक शुक्रवार से ही गायब हो गया था और दूसरे दिन शनिवार को देवेन्द्रनगर पुलिस द्वारा सडक़ में एक्सीडेन्ट होने की बात कहते हुए शव को भिजवाया गया।
एसडीओपी व टीआई ने परिजनों की मांग मानी, दोबारा हुआ पोस्टमार्टम
घटना को लेकर ग्राम खजरीकुडार में तनाव की स्थिति रात भर बनी रही परिजन और गांव के लोगों के द्वारा अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। इसके बाद आज सुबह घटना को लेकर कांग्रेस के लोग भी खजरीकुडार स्थित मृतक के घर पहँुच गए। तनाव पूर्ण स्थिति की जानकारी मिलने पर एसडीओपी पन्ना बी.एस. बरीबा, नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना अरूण सोनी, चौकी प्रभारी सिविल लाईन चौकी सरिता तिवारी खजरीकुडार पहँुचे। परिजनों द्वारा मृतक के साथ कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों के साथ हुए विवाद और वकीलों द्वारा मारपीट किये जाने की जानकारी दी गई तथा विवाद करने वाले वकीलों के नाम बोलकर उन पर हत्या किए जाने का आरोप लगा है तथा देवेन्द्रनगर में हुए पोस्टमार्टम पर संदेह जारी किया गया। जिसके बाद परिजनों की मांग अनुसार पुलिस द्वारा मृतक के शव को जिला चिकित्सालय पन्ना स्थित पोटमार्टम हाउस ले जाया गया और वहां दोपहर में पुन: पोस्टमार्टम करवाया गया पुलिस द्वारा घटना को लेकर मृतक के परिजनों के कथन भी ली गए। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस द्वारा खजरीकुडार भिजवाया गया जहां पर मृतक के परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।
Created On :   20 March 2023 2:20 PM IST