संतरा को हुए नुकसान का जिला समिति ने लिया जायजा

The district committee took stock of the damage caused to the orange
संतरा को हुए नुकसान का जिला समिति ने लिया जायजा
किसानों को मार्गदर्शन संतरा को हुए नुकसान का जिला समिति ने लिया जायजा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मोर्शी तहसील में अतिवृष्टि और मूसलाधार बारिश के कारण संतरा उत्पादकों के हुए नुकसान और उसका कारण खोज कर उपाययोजना करने के लिए संतरा अंबिया व मृग बहार फलों के गिरने के संदर्भ में प्रतिनिधि सर्वेक्षण समिति प्रमुख राहुल सातपुते, डॉ. अनिल ठाकरे, डॉ. प्रफुल महल्ले की उपस्थिति में समिति सदस्यों की तरफ से मोर्शी तहसील के संतरा बगीचों का जायजा कर सर्वेक्षण किया गया। 

मोर्शी तहसील संतरा उत्पादन के लिए विख्यात है। तहसील में आंबिया बहार के फल भारी मात्रा में गिरने से संतरा उत्पादक किसानों का बेतहाशा नुकसान होने के कारण वह हलाकान हो गए है। इस कारण शासन द्वारा संतरा उत्पादक किसानों को बढ़ाकर आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर राकांपा के तहसील उपाध्यक्ष रूपेश वालके ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास शिकायत कर सर्वेक्षण करने का अनुरोध किया था। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को मोर्शी तहसील में संतरा उत्पादकों के हुए नुकसान का कारण जानने और उपाययोजना करने के लिए समिति ने पहंुचकर जायजा किया। कृषि अधिकारी अनिल सातपुते की मौजूदगी में मोर्शी तहसील के संतरा बगीचों का जायजा कर सर्वेक्षण किया गया। 

मोर्शी तहसील में आंबिया व मृग बहार में अज्ञात रोग का आक्रमण, संतरों का गिरना, बारिश का अभाव, अतिवृष्टि बढ़ा तापमान ऐसे आदि कारणों से दोनों बहार में फलों का गिरना आदि दुविधा निर्माण होने से संतरा उत्पादन में कमी आई है। जायजे के बाद जिलास्तरीय समिति ने संतरा उत्पादक किसानों का उपाययोजना बाबत मार्गदर्शन किया। इस मौके पर संतरा उत्पादन में 40 से 50 प्रतिशत कमी आने की बात संशोधक व जिला स्तरीय समिति काे रूपेश वालके ने प्रकाश में ला दी और इन किसानों के हुए नुकसान बाबत सकारात्मक रिपोर्ट भेजने का अनुरोध किया। 

समिति के इन लोगों ने किया मुआयना : मोर्शी तहसील मे ंसंतरा उत्पादक किसानों के हुए नुकसान का जायजा व सर्वेक्षण उपविभागीय कृषि अधिकारी डॉ. राहुल सातपुते, वरिष्ठ कीटकशास्त्र डॉ. अनिल ठाकरे, डॉ. प्रफुल महल्ले, मंडल कृषि अधिकारी पांडुरंग मस्के, राकांपा के तहसील उपाध्यक्ष तथा ग्रापं सदस्य रुपेश वालके, संतरा उत्पादक किसन विजय विघे, अतुल काकडे, मंगेश होले, रुपेश जयस्वाल, कृषि सहायक किशोर राऊत, मनीष काले सहित तहसील के कुछ संतरा उत्पादक किसानों का इसमें समावेश था। 


 

Created On :   23 Sept 2022 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story