यूपी में बड़ा हादसा: बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में करंट फैलने से मची भगदड़, 2 की मौत, 25 से ज्यादा घायल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मुआवजे का एलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार (28 जुलाई) को बड़ा हादसा हुआ है। यहां औसानेश्वर मंदिर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई है। इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मंदिर परिसर में जलाभिषेक के वक्त अचनाक करंट फैल गया। CMO अवधेश प्रसाद ने बताया कि यह हादसा 2 से 2:30 बजे के बीच हुआ। इस दुर्घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है। इसी के साथ मृतकों के परिवार को सहायता राशि के तौर पर 5-5 लाख रुपये देने का एलान किया है।
Barabanki electrocution incident | UP CM Yogi Adityanath announces an ex gratia of Rs 5 lakhs for the bereaved families: CMOSo far, two people have lost their lives in the electrocution incident at the Awsaneshwar Temple, Barabanki, which took place earlier today at 2 am https://t.co/XvGDp9cWA0— ANI (@ANI) July 28, 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं राहत कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया है। इसी के साथ उन्होंने देवाधिदेव महादेव से दिवंगत आत्माओं को सद्गति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।
करंट फैलने से मची अफरा-तफरी
बाराबंकी में करंट लगने की घटना पर CMO अवधेश प्रसाद ने बताया कि घटना सुबह करीब 2-2.30 बजे औसानेश्वर मंदिर में हुई। कुछ लोग बिजली के तारों के संपर्क में आ गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कुल 29 लोगों को हैदरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इनमें से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। नौ लोगों को त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया और बाकी सात खतरे से बाहर हैं। छह और घायल हुए थे, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सभी को छुट्टी दे दी गई है।
#WATCH | Barabanki electrocution incident | CMO Awadhesh Prasad says, "The incident happened in the Awsaneshwar temple at around 2-2.30 am. Some people came in contact with electric wires, which caused panic. A total of 29 people were brought to the Community Health Centre in… pic.twitter.com/D3gbYGpjGc
— ANI (@ANI) July 28, 2025
Created On :   28 July 2025 10:09 AM IST