एमपी घूसखोरी: मोहन यादव सरकार के कैबिनेट मंत्री ने अपनी ही सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- आंगनवाड़ी में भर्ती के लिए ले रहे रिश्वत

मोहन यादव सरकार के कैबिनेट मंत्री ने अपनी ही सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- आंगनवाड़ी में भर्ती के लिए ले रहे रिश्वत
  • आंगनवाड़ी भर्ती में आपकी नियुक्ति करा दूंगा
  • अलीराजपुर में कई लोग दलाली के चक्कर में रहे हैं घूम
  • कांग्रेस ने मोहन यादव सरकार को घेरा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर किया, इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अतंर्गत आने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती जारी है, इसके लिए नौकरी दिलवाने के लिए पैसे लिए जा रहे हैं। इसके लिए लोगों को बचना चाहिए। इस आरोप के बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोल दिया है।

मंत्री चौहान ने वीडियो में कहा

गौरतलब है कि राज्य में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 19,500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों को भरने के लिए भर्ती की जा रही है। इस मामले को लेकर मंत्री नागर सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी कर कहा, "अलीराजपुर जिले में ये बातें सामने आ रही है और कई लोग दलाली के चक्कर में घूम रहे हैं।"

नागर सिंह चौहान ने कहा, "मुझे लग रहा है कि कहीं न कहीं विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मिले हुए हैं। ये कहा जा रहा है कि आंगनवाड़ी भर्ती में आपकी नियुक्ति करा दूंगा तो इतनी इतनी राशि दे दो। ये शिकायतें मेरे पास भी बड़ी संख्या आ रही हैं। मैं सभी आवेदनकर्ता बहनों बेटियों से निवेदन करना चाहता हूं कि किसी को भी एक भी पैसा देने की आवश्यकता नहीं है। जिसके नंबर अच्छे होंगे उसी को आंगनवाड़ी की नियुक्ति दी जाएगी।"

कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

कैबिनेट मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस ने सूबे की भाजपा सरकार पर हमला किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, "अब बीजेपी के मंत्री भी मान रहे हैं कि आंगनवाड़ी भर्ती में सौदेबाजी हो रही है। ये बात मंत्री नागर सिंह चौहान ने खुद माना है। उन्होंने कहा कि इस भर्ती में दलाल और सरकारी कर्मचारी पैसे लेकर नियुक्तियां कर रहे हैं। ये मामला शर्मनाक है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री निर्मला भूरिया के ही पड़ोसी जिले में यही हाल है। एमपी में 19,504 पदों पर भर्ती हो रही है, जिनमें 2,027 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 17,477 सहायिका के पद शामिल है। अगर अलीराजपुर में यह स्थिति है, तो बाकि जिलों में भी यही हो रहा होगा।"

Created On :   27 July 2025 1:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story