MP Police Award: भोपाल के पुलिस मुख्यालय में सम्मान समारोह, 56 अधिकारियों को मिला DGCR अवॉर्ड

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल में बुधवार को पुलिस मुख्यालय के पुलिस ऑफिसर्स मेस में डायरेक्टर जनरल्स कमंडेशन रोल (डीजीसीआर) अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में डीजीपी कैलाश मकवाणा ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले 56 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र और डिस्क देकर सम्मानित किया। 2002 से अभी तक 971 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर डीजीपी मकवाणा ने कहा कि मैं सभी पुलिसकर्मियों के त्याग और लगनशीलता की सराहना करता हूं। पुलिस विभाग ने अपनी स्थापना से अब तक की गौरवमयी यात्रा में प्रदेश में कानून व व्यवस्था, शांति, आपसी प्रेम, भाईचारे की परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने में अविस्मरणीय योगदान दिया है। जांबाज अधिकारियों और कर्मचारी की अहम भूमिका रही है।
यह भी पढ़े -होटल के कमरे से युवक का शव मिलने से सनसनी, सट्टा कारोबार से जुड़ा था मृतक, कमरे से मिला सल्फास पैकेट
पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी “देशभक्ति-जनसेवा” के सूत्रवाक्य को अपनाते हुए तत्परता से कार्य कर रहे हैं। अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन कर उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित करना आवश्यक है। पुरस्कार को पाने वाले पुलिसकर्मीयों ने उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है।
Created On :   30 Oct 2025 8:38 PM IST














