झारखंड: अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम मदर टेरेसा एडवांस्ड हेल्थ क्लीनिक करने के फैसले पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम मदर टेरेसा एडवांस्ड हेल्थ क्लीनिक करने के फैसले पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना
  • झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी भी जता चुके हैं नाराजगी
  • मुख्यमंत्री फिर से जेल जाने की तैयारी कर रहे हैं- बीजेपी
  • मदर टेरेसा से कोई दिक्कत नहीं है- बीजेपी सांसद ने आगे कहा वह विदेशी थीं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड सरकार द्वारा अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस्ड हेल्थ क्लीनिक करने के फैसले पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा मुख्यमंत्री फिर से जेल जाने की तैयारी कर रहे हैं। बीजेपी सांसद ने आगे कहा मदर टेरेसा से कोई दिक्कत नहीं है। वह विदेशी थीं। इस राज्य का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था।


भड़के भाजपा सांसद दुबे ने कहा मदर टेरेसा के नाम पर अगर कुछ करना है तो अलग से करें। किसी का नाम मिटाकर दूसरे का नाम स्थापित करने से मदर टेरेसा की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। भाजपा नेता ने राज्य सरकार के काम को बहुत ही गलत और निंदनीय काम बताते हुए कहा राज्य सरकार के क्रियाकलापों से मैं कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री फिर से जेल जाने की तैयारी कर रहे हैं।



झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी भी जता चुके हैं नाराजगी

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी भी झारखंड में अटल मोहल्ला क्लीनिकों का नाम बदलकर मदर टेरेसा के नाम पर करने पर राज्य सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यह फैसला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसी महान विभूति के प्रति कृतघ्नता ही नहीं, बल्कि राज्य की सोरेन सरकार के नैतिक पतन का उदाहरण है।


Created On :   26 July 2025 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story