सर्च ऑपरेशन: दिल्ली पुलिस ने पूरे एनसीआर में गैंगस्टर्स व उनके गुर्गों के 25 ठिकानों पर की छापेमारी

- दिल्ली और हरियाणा समेत कई इलाकों में रेड
- जांच टीम को उनके ठिकानों से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ
- लग्जरी घड़ियां, गाड़ियां और 40 लाख से ज्यादा कैश मिला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली और हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में गैंगस्टर्स व उनके गुर्गों पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई कर रही है। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के 25 ठिकानों पर सुबह से छापेमारी शुरू की। इस रेड में 25 टीमों के साथ 380 पुलिसकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को छापेमारी के दौरान कुछ महंगी लग्जरी घड़ियां, गाड़ियां और 40 लाख से ज्यादा कैश बरामद हुआ है। पुलिस को रेड के दौरान कुछ हथियार भी मिले हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को रेड में कई लग्जरी कार जैसे मर्सडीज, ऑडी कार मिली। जांच टीम को उनके ठिकानों से भारी मात्रा में धन बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को रेड के दौरान बदमाशों के ठिकानों से कुछ महंगी लग्जरी घड़ियां और 40 लाख से ज्यादा कैश और करीब 50 लाख रुपये के गहने साथ में कुछ हथियार भी मिले हैं। पुलिस ने रेड के दौरान 8 पिस्टल, 29 जिंदा कारतूस और 3 मैगजीन भी बरामद की है। 14 हाई-एंड घड़ियां, लैपटॉप, iPad, कैश काउंटिंग मशीन, वॉकी-टॉकी सेट भी पुलिस ने जब्त किए हैं।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान कुल 26 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। सभी आरोपी कुख्यात कपिल सांगवान, नंदू गैंग और विक्की टक्कर गैंग से जुड़े हुए हैं। जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है- उन पर कई -कई मुकदमे दर्ज है।
प्रवीण उर्फ डॉक्टर- 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
पवन उर्फ प्रिंस (18)– शूटर, नंदू गैंग, राजमंदिर स्टोर और छावला फायरिंग मामले शामिल।
राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत (25)- विक्की टक्कर गैंग का सदस्य, 20 केस दर्ज हैं।
अंकित धिंगरा उर्फ नोनी (34)- नंदू गैंग का सदस्य, 10 एफआईआर दर्ज हैं।
हिमांशु उर्फ मछी (24)– विक्की टक्कर गैंग का सदस्य, 7 केस दर्ज हैं।
प्रशांत- नंदू गैंग का शूटर, 11 केस दर्ज हैं।
Created On :   15 Sept 2025 11:27 AM IST