गैंगस्टर्स ने युवक को चौराहे पर चाकू मारा, अधिक खून बहने से मौत

Gangsters stabbed young man at crossroads, death due to excess bleeding
गैंगस्टर्स ने युवक को चौराहे पर चाकू मारा, अधिक खून बहने से मौत
गैंगस्टर्स ने युवक को चौराहे पर चाकू मारा, अधिक खून बहने से मौत

 डिजिटल डेस्क  छतरपुर । शहर के सबसे पॉश इलाके यानी छत्रसाल चौराहा से पन्ना नाका के बीच सरेआम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इससे शहर एवं जिले में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नंबर वन स्कूल के पास दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सटई रोड संध्या बिहार कालोनी निवासी रीतेश तिवारी (18 साल) का पन्ना नाके के पास बाइक टकराने को लेकर किसी युवक आकाश पटेल से विवाद हो गया था। विवाद के बाद रीतेश अपने साथी अंकित, शिवेंद्र और रामजी के साथ नंबर वन स्कूल के पास आया और ठेले में नाश्ता करने लगा। नाश्ता करते समय करीब एक दर्जन युवक आए और रीतेश से बातचीत करते हुए उस पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गए। रीतेश के साथ नाश्ता कर रहे उसके दोस्त भी मौके से भाग गए। गंभीर हालत में सड़क पर पड़े रितेश को डायल 100 से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
तड़पते रीतेश की मदद के लिए आगे नहीं आए लोग
चाकू के हमले से गंभीर रुप से घायल हुआ रीतेश अपनी जान बचाने के लिए महाराजा कॉलेज की तरफ भागा। भागते हुए वह महाराजा कॉलेज के सामने स्थित एक कार सर्विस सेंटर की दुकान के बगल में पहुंच गया और गिर गया। करीब आधे घंटे तक रीतेश वहीं पर तड़पता रहा, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। पुलिस को जब पता लगा तो डायल 100 रीतेश को लेकर अस्पताल पहुंची। बताया जा रहा है कि रीतेश के शरीर से अधिक खून बह जाने की वजह से उसकी जान गई। रीतेश के पिता पेट्रोल पंप में काम करते हैं। रीतेश की मौत की खबर सुनने के बाद माता पिता का रो- रो कर बुरा हाल है।
जल्द पकड़ेेंगे आरोपी
व्बाइक टकराने को लेकर विवाद हुआ। उसी के बाद कुछ युवकों ने रीतेश के उपर चाकू से महला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हमले में आकाश पटेल का नाम सामने आया है। जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 
-उमेश शुक्ला, सीएसपी
बाइक टकराने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि दोपहर के समय रितेश जब घर से पन्ना नाके आया, उसी समय उसकी बाइक आकाश पटेल की साइकिल से टकरा गई। इसी बात को लेकर दोनों लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद आकाश धमकी देते हुए मौके से चला गया। उसके कुछ देर बाद ही एक दर्जन के करीब युवक रीतेश को खोजते हुए नंबर वन स्कूल के पास पहुंचे और रीतेश जब नाश्ता कर रहा था। उसी समय चाकू मार दिया। पुलिस का कहना है कि चाकू मारने वालों के साथ आकाश शामिल था। उसकी तलाश की जा रही है।
स्कूल में भागे बच्चे
भीडभाड़ वाले क्षेत्र नंबर वन स्कूल के पास हुई चाकूबाजी की घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल निर्मित रहा। बताया जा रहा है कि जिस समय रीतेश के उपर हमला हो रहा था। उस समय नंबर वन स्कूल में पढऩे वाले बहुत से बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे। चाकू बाजी होते देख डर के मारे बच्चे अपनी जान बचाकर स्कूल की तरफ भागे।

Created On :   7 Dec 2019 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story