- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- डॉ. अभिनीत गुप्ता ने फोन रिकार्डिंग...
बिग बॉस में एंट्री दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी: डॉ. अभिनीत गुप्ता ने फोन रिकार्डिंग द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में सबूत पेश किया

- बिग बॉस के नाम पर भोपाल के डॉक्टर से ₹10 लाख की ठगी
- डॉ. अभिनीत गुप्ता ने मुंबई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पेश किए सबूत
- प्रियंका बनर्जी, सोनू कुंतल और करण सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप
- फोन रिकॉर्डिंग और चैट से scam की हकीकत सामने आई
मुंबई। टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' से जुड़े धोखाधड़ी के मामले पर आज मुंबई में डॉ. अभिनीत गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता में फ़ोन रिकॉर्डिंग सबूत के रूप में पेश की, जिससे यह सिद्ध होता है कि बिग बॉस के नाम पर जो 10 लाख रुपये की ठगी हुई, वह असली मामला था। डॉ. अभिनीत गुप्ता ने प्रियंका बनर्जी, सोनू कुंतल और करण सिंह को इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड बताया।
बिग बॉस के नाम पर हुई 10 लाख की इस धोखाधड़ी के चौंकाने वाले सच का खुलासा भोपाल के डॉक्टर ने किया। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है, बल्कि फ़ोन रिकॉर्डिंग से सामने आए सबूत बेहद चौंकाने वाले हैं।
बता दें कि पहले डॉ. अभिनीत गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके अपने साथ हुई धोखाधड़ी की घटना के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी। उसके बाद प्रियंका बनर्जी ने हाल ही में अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करने के लिए प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी। इसके बाद डॉ. अभिनीत गुप्ता ने आज तथ्यों को स्पष्ट करने और अपने दावों के समर्थन में फ़ोन कॉल रिकॉर्डिंग सहित कई ठोस सबूत पेश करने के लिए दूसरी प्रेस कॉन्फ़्रेंस की।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में एक एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी है।
डॉ. अभिनीत ने मीडिया से सीधी बात करते हुए घटना का पूरा विवरण दिया, अपने सबूत पेश किए और यह उजागर किया कि कैसे प्रियंका बनर्जी, सोनू कुंतल, हरीश शाह (वाइस प्रेसिडेंट, एंडेमोल) और करण सिंह सहित धोखेबाजों के एक समूह ने बिग बॉस शो में एंट्री दिलाने और झूठे वादों की साजिश रची, जिसकी वजह से उन्हें ₹10 लाख का नुकसान हुआ।
डॉ. अभिनीत ने दावा किया – “अगर मेरी बात गलत या झूठी साबित हो जाए तो मैं 1 करोड़ रुपये दूँगा। कॉल रिकॉर्डिंग और चैट सब सच है। प्रियंका बनर्जी का ब्यूटी पेजेंट 5 जुलाई 2022 को हुआ था और मैंने 28 अक्टूबर 2022 को पैसे दिए थे। इसलिए प्रियंका का यह कहना बेमानी है कि उन्होंने मुझसे 10 लाख रुपये पीआर और प्रोमोशन के लिए लिए थे। प्रियंका ने फोन पर स्वीकार किया है कि 9 लाख रुपये वे वापस दे देंगी। उन्होंने यह भी माना है कि वे मुझे बिग बॉस के सेट और एंडेमोल के ऑफिस लेकर गई थीं।”
डॉ. अभिनीत ने आगे कहा – “मैं इंडिया से बाहर था इसलिए आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर रहा हूँ, वर्ना प्रियंका की कॉन्फ़्रेंस के अगले ही दिन करता। मैं इंपा में जाकर प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत करूंगा। ऐसे लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं। मैं अब ब्याज के साथ पैसे लेकर रहूँगा। मैं 10 लाख रुपये के साथ-साथ अब तक हुआ खर्च भी लूँगा। मैं मानहानि केस से नहीं डरता। करण सिंह की फोन रिकॉर्डिंग मेरे पास मौजूद है, जिसमें वह कह रहा है कि उसने हरीश शाह को कैश पैसा दिया है।”
डॉ. अभिनीत ने कहा कि इस प्रेस ब्रीफिंग का उद्देश्य एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में धोखाधड़ी करने वालों द्वारा प्रोफेशनल और पब्लिक फिगर्स को निशाना बनाने और उन्हें परेशान करने वाले ट्रेंड को सामने लाना है। इस मामले की ओर ध्यान आकर्षित करने और दूसरों को ऐसे ही धोखे का शिकार होने से बचाने में प्रेस की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
बता दें कि बिग बॉस में एंट्री दिलाने का झांसा देकर भोपाल के डॉ. अभिनीत गुप्ता से 10 लाख रुपये वसूलने का यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद हर जगह इसकी चर्चा हो रही है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की पूरी कहानी पुलिस और मीडिया को सुनाई है।
डॉ. अभिनीत गुप्ता का कहना है कि वे लोगों को जागरूक करना चाहते हैं कि धोखेबाज उनकी तरह और भी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे होंगे। इसलिए बिग बॉस में एंट्री दिलाने के लालच में न पड़ें। इसका कोई शॉर्टकट नहीं होता। ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहें।
प्रियंका बनर्जी की फ़ोन रिकॉर्डिंग -
करण सिंह की फ़ोन रिकॉर्डिंग -
Created On :   20 Aug 2025 8:15 PM IST