Statement of Congress Chief: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के इस्तीफे पर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने की ये टिप्पणी, कहा- 'मोदी सरकार का पक्ष..'

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के इस्तीफे पर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने की ये टिप्पणी, कहा-  मोदी सरकार का पक्ष..
  • जगदीप धनखड़ को इस्तीफा देने के लिए किया मजबूर
  • पीएम मोदी और धनखड़ के बीच का मामला
  • उपराष्ट्रपति ने विपक्ष को नहीं दिया मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के इस्तीफे को लेकर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। कई राजनीतिक दल उनके इस फैसले की वजह से अलग-अलग टिप्पणियां कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि यह उनके (धनखड़) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की बात है। उन्होंने आगे कहा कि हमेशा से पूर्व राष्ट्रपति मोदी सरकार के पक्ष में थे।

कांग्रेस चीफ ने पूछा कि क्या किसानों के पक्ष में बात करने के लिए उपराष्ट्रपति पद से धनखड़ को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था? उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा के सभापति के रूप में अपने कार्यकाल को समय उन्होंने लगातार मोदी सरकार का पक्ष लिया था। साथ ही उन्होंने विपक्ष के प्रमुख मुद्दों को उठाने का मौका भी नहीं दिया था।

धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले कांग्रेस चीफ?

मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व राष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे को लेकर कहा, "हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह धनखड़ और मोदी के बीच का मामला है। उन्हें बताना चाहिए कि क्या हुआ था? जब हमने गरीबों, महिलाओं, दलितों और वंचितों के खिलाफ अत्याचारों और हिंदू-मुस्लिम झड़पों जैसी घटनाओं से संबंधित मुद्दों को नोटिस देकर उठाने की कोशिश की तो उन्होंने हमें मौका नहीं दिया।"

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 शाम को अपने पद से इस्तीफा दिया था, इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। जिसके बाद से राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया था। इस पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया था कि मानसून सत्र खत्म होने के बाद उन्होंने धनखड़ से मुलाकात की थी, लेकिन पद छोड़ने को लेकर उन्होंने (धनखड़) ने कुछ भी नहीं बताया था।

खरगे ने कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष बदलने पर क्या कहा?

वहीं, खरगे से कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष को बदलने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ये सारी बातें अभी नहीं कही जा सकतीं... बाद में बोलेंगे।’’ मौजूदा वक्त में वहां के प्रदेश अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के पास दो बड़े पद होने के कारण पार्टी के भीतर उन्हें बदलने के लिए आवाज उठ रही है।

Created On :   27 July 2025 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story