चुनाव आयोग पर निशाना: फिर सवालों के घेरे में EC, CCTV फुटेज नहीं मिला तो बौखलाए कांग्रेस नेता उदित राज, जानें महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ा क्या है मामला?

फिर सवालों के घेरे में EC, CCTV फुटेज नहीं मिला तो बौखलाए कांग्रेस नेता उदित राज, जानें महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ा क्या है मामला?
  • उदित राज से EC को घेरा
  • कहा- नियम बदल दिए गए
  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से जुड़ा है मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता उदित राज ने रविवार (27 जुलाई) को चुनाव आयोग (Election Commission) पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कमीशन से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़े कुछ वीडियो मांगे थे। लेकिन वह उपलब्ध नहीं करवाए गए। इसकी बजाय नियम में ही बदलाव कर दिया गया। आपको बता दें कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इसी को साबित करने के लिए उन्होंने इलेक्शन कमीशन से सीसीटीवी फुटेज की मांग की थी। हालांकि उन्हें फुटेजेस नहीं दी गईं।

यह भी पढ़े -अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम मदर टेरेसा एडवांस्ड हेल्थ क्लीनिक करने के फैसले पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

सवालों के घेरे में इलेक्शन कमीशन

कांग्रेस नेता उदित राज ने चुनाव आयोग पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अब चुनाव आयोग पहले जैसा नहीं रहा। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर जो सवाल पूछे थे, क्या वह उन सवालों के जवाब दे पाए। आप सीसीटीवी फुटेज भी नहीं दे रहे हैं। उसके बाद आपने नियम बदल दिया कि सीसीटीवी फुटेज 45 दिन में नष्ट कर देना चाहिए। यह क्या है?

बीजेपी Vs कांग्रेस

इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में बीते कुछ दिनों से काफी गरमा-गर्मी देखने को मिल रही है। वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है। बीजेपी का कहना है कि जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में हुआ था तो कांग्रेस इतने दिनों बाद अब फुटेज की मांग क्यों कर रही है?

Created On :   27 July 2025 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story