वनविभाग ने मकान पर छापा मारकर जब्त किया लाखों का सागाैन

डिजिटल डेस्क, मोर्शी अमरावती। सागौन की तस्करी कर कारागिर द्वारा उससे फर्निचर तैयार कर उसकी बिक्री की जा रही थी। इस संबंध में वनपरिक्षेत्र अधिकारी को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर वन विभाग की टीम ने मोर्शी तहसील के ग्राम उदखेड़ के एक मकान पर छापामार कार्रवाई कर बड़े पैमाने पर अवैध सागौन बरामद किया है। इस कार्रवाई में वन विभाग ने 45 सागौन की लकड़िया जब्त की है, जिसका मूल्य लगभग जिसकी 3 लाख रुपए से अधिक बताया गया है। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी अमोल भुयारकर मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही हंै। इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मोर्शी तहसील के उदखेड परिसर क्षेत्र में रहनेवाले आरोपी अमोल सुरेश भुयारकर यह पिछले कई दिनों से सागौन का फर्निचर तैयार कर बेचा जा रहा था। जिसमें अवैध सागौन का इस्तेमाल करने की गोपनीय जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी को मिली थी। जानकारी के आधार पर वन विभाग के एक टीम ने सोमवार को आरोपी अमोल के मकान पर छापा मारकर उसके घर की तलाशी ली। जिसमें उसके घर से 45 सागौन की लकड़ियां बरामद हुई। जो जंगल से तोड़कर लायी गयी थी। यह कार्रवाई उपवनरक्षक के मार्गदर्शन में मोर्शी के वनपरिक्षेत्र अधिकारी अमोल चौधरी, वनपाल जगदीश बलोदे, एस.दाले आदि कर्मियों ने की है।
Created On :   21 March 2023 3:25 PM IST












