परीक्षा के पहले ही विद्यार्थियों तक पहुंचाया प्रश्नपत्र

The question paper was delivered to the students before the examination
परीक्षा के पहले ही विद्यार्थियों तक पहुंचाया प्रश्नपत्र
यूनिवर्सिटी परीक्षा के पहले ही विद्यार्थियों तक पहुंचाया प्रश्नपत्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षा जारी है। विवि द्वारा यह परीक्षा विद्यार्थियों के होम सेंटर में लेने के कारण विविध अनियमितताएं भी सामने आ रही हैं। शुक्रवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। शहर के हिंगना रोड स्थित प्रियदर्शिनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में परीक्षा शुरू होने के पहले ही विद्यार्थियों तक पेपर पहुंचने की जानकारी मिली है। 

क्लर्क पर संदेह
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9.30 बजे के करीब परीक्षा विभाग को जानकारी मिली कि कॉलेज का पेपर लीक हो गया है। परीक्षा विभाग ने तुरंत कॉलेज में फोन करके पेपर रुकवाया और परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले व अन्य अधिकारी कॉलेज पहुंचे। अधिकारियों ने यहां पाया कि कॉलेज प्राचार्य कॉलेज में नहीं हैं, उनके पहुंचने के थोड़े समय बाद प्राचार्य वहां पहुंचे। इतना ही नहीं प्राचार्य ने अपना यूजर आईडी पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति को दे रखा था, जिसके कारण इस कॉलेज की आईडी से दो बार पेपर डाउनलाेड किए जा रहे थे। दावा किया जा रहा है कि कॉलेज का क्लर्क ही इस घटना में लिप्त है। इसके पूर्व गोंिदया के सखाराम देशमुख महिला महाविद्यालय में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था। 

7 पेपर रद्द किए 
कॉलेज में इस गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद विवि ने यह परीक्षा केंद्र रद्द कर दिया। इस कॉलेज में आगे और 7 पेपर होने वाले थे, जिसे विवि ने रद्द करके विद्यार्थियों की परीक्षा दूसरे केंद्र में लेने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं विवि के परीक्षा विभाग ने कॉलेज में अब तक लिए गए सभी पेपर में हुई अनियमितताओं की भी जांच करने का फैसला लिया गया है।

प्राचार्य ने कहा- मुझे पता नहीं 
इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम. पी. सिंह से कॉलेज का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, उन्होंने जवाब देने से बचते हुए कहा मुझे कुछ पता नहीं।

 
 

Created On :   2 July 2022 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story