- Home
- /
- पत्नी ने देखभाल से तंग आकर बीमार...
पत्नी ने देखभाल से तंग आकर बीमार पति का काटा गला

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। पिछले 15 साल से लकवाग्रस्त रहे 75 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार सुबह उसकी पत्नी ने गला काटकर हत्या कर दी।
स्थानीय पुलिस ने कहा कि महिला ने एक डॉक्टर के पास अपना गुनाह कबूल किया।
पुलिस के अनुसार, गोपी का गला रेता हुआ शव पाया गया और उसकी 70 वर्षीय पत्नी सुमति बेहोशी की हालत में पड़ी थी।
स्थानीय लोग दोनों को अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। होश में आने के बाद महिला ने डॉक्टर को बताया कि उसने ही अपने पति की हत्या कर दी, क्योंकि वह पिछले 15 वर्षो से देखभाल करते-करते तंग आ चुकी थी।
डॉक्टर ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। महिला ने पुलिस के सामने वही बात दोहराई।
स्थानीय पुलिस ने कहा, महिला को एक मजिस्ट्रेट के सामने ले जाया गया है और उसका बयान दर्ज किया गया है।
बुजुर्ग पति-पत्नी कुछ समय के लिए अपनी बेटी के घर पर रहे और कुछ दिन पहले ही वे अपने बेटे के घर से लौटे थे।
यह दंपति घर के पास एक अस्थायी शेड में रह रहा था, क्योंकि घर फिर से बनाया जा रहा था। बुजुर्ग महिला कुछ समय से शिकायत कर रही थी कि वह अपने पति की देखभाल जारी रखने में असमर्थ है।
(आईएएनएस)
Created On :   19 Oct 2021 7:30 PM IST