- Home
- /
- प्रदेश की जनता पर पड़ सकती है...
प्रदेश की जनता पर पड़ सकती है दोहरी मार, एलपीजी सिलेंडर के दाम के बाद यहां बिजली दरें और बढ़ने के आसार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश भर में घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में केन्द्र सरकार ने 50 रूपये का इजाफा कर दिया। जिससे देश की आम जनता के घर का बजट बढ़ गया है। कांग्रेस पार्टी ने सरकार के इस निर्णय पर जमकर निशाना साधा है। वहीं मध्य प्रदेश वासियों के लिए एक बुरी खबर है कि जिससे उन पर दोहरा बोझ पड़ने वाला है। प्रदेश में एक बार फिर से बिजली दरो के रेट बढ़ सकते है। प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ने की संभावना ऊर्जा प्रमुख सचिव संजय दुबे ने जताई है।उन्होंने विदेशों से कोयला मंगाए जाने को इसके पीछे वजह बताई है।
बता दें जबलपुर में ऊर्जा विभाग से संबधित विशेषज्ञों के साथ अधिकारियों ने मंथन किया। मंथन के दौरान ही मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा प्रमुख सचिव संजय दुबे ने संभावना जताई की प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ सकते है, लेकिन मीडिया ने जब पूछा कि बिजली के दाम कब से बढ़ सकते है,तो उन्होनें इस सवाल को टाल दिया।
ऊर्जा प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया कि केंद्र सरकार ने विदेशों से कोयला मंगाने को तैयार है। और उसी स्थिति में केंद्र ने राज्य को कोयला देने की बात कही है। कोयला की कमी को देखते हुए कोयला विदेश से मंगाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों से 12 रुपए प्रति यूनिट की दर पर बिजली लेने की बजाय अपने प्लांट से बिजली पैदा की जाए तो सस्ते दर में बिजली मिलेगी।
विदेश से कोयला मंगाने के बाद बिजली कीमतों पर उसका कितना असर पड़ेगा इस सवाल के जबाव में दुबे ने यह संभावना जताई है कि विदेश से अगर कोयला आता है तो बिजली 20 से 25 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो सकती है।
ऊर्जा प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार ने विदेशों से कोयला मंगाने को कहा है और उसी स्थिति में केंद्र ने कोयला देने की बात कही है। इसलिए कोयला विदेश से मंगाया जाना जरूरी है। निजी कंपनियों से 12 रुपए प्रति यूनिट बिजली लेने की बजाय अपने प्लांट से बिजली पैदा की जाए lतो सस्ती बिजली मिलेगी। विदेश से कोयला मंगाने पर बिजली कीमतों पर असर पड़ने के सवाल पर दुबे ने यह संभावना जताई है कि बिजली 20 से 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी हो सकती है।
ऊर्जा प्रमुख सचिव ने बताया कि कहा कि प्रदेश में जल्द ही नए पॉवर प्लांट शुरू हो सकते हैं। जिनमें तीन साल में इन प्लांटों से बिजली उत्पादन शुरू हो सकता है। साथ ही यह भी कहा कि जबलपुर में बिजली पर मंथन से पॉवर सेक्टर में आने वाले दस सालों में प्रदेश को बड़ा फायदा मिल सकता है।
बता दें पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या दिखी जा रही है। कई जगहों पर तो भारी गर्मी के बीच भी दिन में ही लाईट की कटौती की जा रहा है। लोग लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहे है।
Created On :   7 May 2022 5:46 PM IST