- Home
- /
- अमरावती में तीन दिन तक पड़ेगी भीषण...
अमरावती में तीन दिन तक पड़ेगी भीषण गर्मी!

डिजिटल डेस्क, अमरावती। भारतीय मौसम विभाग व नागपुर के प्रादेशिक मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अमरावती जिले के कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई गई है। माैसम विभाग द्वारा दर्ज के किए तापमान के अनुसार अमरावती में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्मी की तीव्रता अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है। इस पृष्ठभूमि पर लू से बचाव करने के लिए नागरिकों ने सावधानी बरतने का आह्वान जिला प्रशासन की ओर से किया गया है। कड़ी धूप में दोपहर 12 से 3 के दरम्यान बाहर निकलना टालने की सलाह दी गई है।
साथ ही पर्याप्त पानी पीने, संभवत: हलके रंग के सूती कपड़े पहनने, महत्वपूर्ण काम रहने पर ही घर से बाहर निकले की सलाह दी गई है। बाहर निकलते समय छतरी, टोपी और गॉगल का इस्तेमाल करने, बाहर तापमान अधिक रहने पर शारीरिक श्रम के काम टालने, किसान व खेतिहर मजदूरों से खेत में काम करते समय पर्याप्त पानी पीने की के लिए भी कहा गया है। चक्कर आदि आने अथवा बीमार महसूस होने पर तुरंत डाक्टर्स के से संपर्क करने, ओआरएस, लस्सी, छांछ, नींबू पानी आदि घरेलू शीतपेय का भरपूर सेवन करने के लिए कहा गया है। लू लगने से यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसे ठंडे स्थान पर रखने और उसके शरीर का तापमान नीचे लाने का प्रयास करने के साथ गीले कपड़े की सहायता से संंबंधित व्यक्ति के शरीर को पोंछने और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने के लिए भी कहा गया है। चेतावनी दी गई है कि लू खतरनाक भी साबित हो सकती है, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Created On :   6 April 2022 3:04 PM IST