Rajiv Gandhi Foundation: ओडिशा पुलिस ने राजीव गांधी फाउंडेशन को भेजा नोटिस, जवाब नहीं देने पर होगी सख्त कार्रवाई

- 1991 से अब तक विदेश में कितना दिया डोनेशन
- चीन की सरकार से मिलने वाले डोनेशन
- कांग्रेस ने RSS और बीजेपी के खिलाफ दिया बयान
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कथित 'देश विरोधी बयान' मामले की जांच तेज कर दी है। इस मामले की जड़ राजीव गांधी फाउंडेशन तक पहुंच चुकी है। पुलिस ने फाउंडेशन को नोटिस भेज दिया है, जिसमें उन्होंने उसके वित्तीय रिकॉर्ड का डाटा मांगा है। ये कार्रवाई झारसुगुडा पुलिस ने की है। इसमें विदेशी डोनेशन संबंधि सूचना मांगी है।
इस संबंध में कांग्रेस फाउंडेशन को भेजा नोटिस
पुलिस ने ये समन फाउंडेशन के निदेशक को भेजा है। इसमें 1991 से अब तक विदेश में कितना डोनेशन दिया है। इसकी साल-दर-साल की जानकारी, बैंक खाता संबंधि सूचना, अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं के नाम, ऑडिटर्स के नाम और उनके संपर्क विवरण, एफसीआरए लाइसेंस की प्रति, विशेष डोनेशन के संबंधि स्पष्टीकरण, खासकर विवादित प्रचाकर जाकिर नायक और चीन की सरकार से मिलने वाले डोनेशन का जिक्र किया गया है।
समाचर पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पुलिस ने फाउंडेशन से यूपीए सरकार में पीएम राहत कोष में हुई गड़बड़ी के मामले में भी स्पष्ट जवाब मांगा है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पुलिस अधिकारियों ने चेताया कि इस नोटिस का पालन नहीं करने पर सेक्शन 210 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
झारसुगुडा पुलिस ने इससे पहले इसी साल फरवरी में कांग्रेस नेता पर एफआईआर दर्ज की थी। बता दें कि राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय का उद्घाटन की किया था। इस दौरान उन्होंने अपने बयान में कहा था कि "अब हम बीजेपी, RSS और भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ रहे हैं।"
यह मामला इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि बेसिक नेशनल सिक्योरिटी कानून (BNSS) के तहत यह मामला हाई-प्रोफाइल है। इस कानून ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की जगह ली है और इसे जुलाई 2024 में बदला गया था। इस बदलाव की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े मामले की प्रक्रिया में खासा परिर्तन आया है। इंस्पेक्टर जनरल हिमांशु लाल ने बताया, "पुलिस को इस मामले की जांच करने का पूरा अधिकार है. मामला अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है।"
Created On :   8 Sept 2025 2:28 AM IST