- Home
- /
- बागी नहीं भगौड़े हैं वे विधायक,...
बागी नहीं भगौड़े हैं वे विधायक, हिम्मत है तो इस्तीफा दे लड़ें चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना आदित्य ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना से बाहर निकलने वाले विधायक बागी नहीं हैं, वे भाग कर गए हैं। बगावत करने के लिए हिम्मत होनी चाहिए। यदि उनमें हिम्मत है तो विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर फिर से चुनाव मैदान में आएं और चुनाव जीत कर दिखाए। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में आदित्य ने कहा कि हमारा व्हीप ही असली है। शिंदे गुट को मुझ पर विशेष प्रेम दिखाने की जरूरत नहीं है।
शिंदे गुट ने आदित्य को छोड़कर ठाकरे गुट के 14 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से की है। इस पर मंगलवार को आदित्य ने कहा कि किसी को मुझ पर विशेष प्रेम दिखाने की जरूरत नहीं है। मैं किसी भी परिस्थिति में शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहूंगा। मैं शिवसेना के उन विधायकों के साथ खड़ा रहूंगा जो पार्टी के मुश्किल दौर में भी हमारे साथ बने हुए हैं। आदित्य ने कहा कि ठाकरे गुट का व्हिप ही अधिकृत है। आने वाले समय में अदालत में भी यह साबित हो जाएगा। शिवसेना भी चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि राज्य में विधानसभा के मध्यावधि चुनाव होंगे। आदित्य ने कहा कि जो विधायक कह रहे हैं कि मैंने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया उन्हें आइना के सामने यह बात कहनी चाहिए।
Created On :   5 July 2022 8:49 PM IST