दबंग से डरे 3 किसान सल्फास लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

Three farmers try suicide n collectrate
दबंग से डरे 3 किसान सल्फास लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
दबंग से डरे 3 किसान सल्फास लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

टीम डिजिटल, विदिशा. जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट में 3 किसान आत्महत्या के इरादे से सल्फास लेकर पहुंच गए. किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन पर गांव के ही एक दबंग परिवार ने कब्जा कर लिया है. किसान अमर सिंह मीणा, चरण सिंह और ओमप्रकाश मीणा के साथ उनकी मां दशरथ बाई ने सल्फास की डिब्बी रखी थी.

किसान के परिवार ने जैसे ही जहर की गोलियों की डिब्बी बताई तो वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए थे. अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी, जिसके बाद मामला शांत हो सका.

Created On :   20 Jun 2017 4:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story