- Home
- /
- आज डीसीएम ने सीएम की माइक छिनी ,...
आज डीसीएम ने सीएम की माइक छिनी , आगे न जाने क्या-क्या छिनेंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलने के साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी कटाक्ष किया है। उद्धव ने कहा कि सोमवार को विधानभवन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उपमुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री की माइक छीन ली थी। आने वाले समय में और न जाने क्या-क्या अपनी तरफ खींचेंगे यह कुछ लोगों को समझ में भी नहीं आएगा।
मंगलवार को उद्धव ने दादर स्थित शिवसेना भवन में पार्टी की महिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उद्धव ने सोमवार को विधानभवन के पत्रकार कक्ष में हुई उस घटना का जिक्र किया। जिसमें मुख्यमंत्री शिंदे से पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने मुख्यमंत्री के सामने रखी माइक उठाकर अपनी ओर रख लिया था। उद्धव ने मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना उनके विश्वास मत प्रस्ताव भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘सोमवार को रिक्शा वाले की रिक्शा सरपट दौड़ रही थी। उस रिक्शा को ब्रेक नहीं था। विधानभवन में भाषण के दौरान लोगों के चेहरे पर चिंता का भाव था। ऐसा लग रहा था कि कहीं हादसा न हो जाए।’
जिसे पार्टी की जिम्मेदारी दी, उन्होंने दिया धोखा
बैठक में उद्धव ने कहा कि मैंने जिस पर पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने ही मेरे पीठ पर वार किया। उनका इशारा मुख्यमंत्री शिंदे की ओर था। उद्धव ने कहा कि शिवसैनिकों के आंखों के आंसू की कीमत चुकानी पड़ेगी। यहां पर आई अधिकांश महिलाओं के आंखों में आंसू दिख रहे हैं। दूसरी ओर गद्दारों के चहेरे पर विकृत हंसी हैं। मैं दो राहे पर खड़ा हूं। क्योंकि मुझे बीच का रास्ता निकालना है। पर मैं रास्ता जरूर निकालूंगा। उद्धव ने कहा कि मुझे इसका खेद है कि जिस भाजपा के साथ शिवसेना 25- 30 सालों तक साथ रही, वह भाजपा अब कट्टर शुत्र बन गई है। शिवसेना ने 25-30 सालों तक जिस कांग्रेस और राकांपा के साथ लड़ाई लड़ी है। वह अब हमारे साथ खड़ी है।
सीएम का रिमोट कंट्रोल कहाः राऊत
वहीं शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से माइक छिनने की हिम्मत अभी तक किसी ने नहीं की थी। लेकिन इस घटना से साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल किसके पास है। सरकार किसकी है और कौन चला रहा है। राऊत ने कहा कि यदि सचमुच राज्य में शिवसेना के मुख्यमंत्री होते तो उनकी माइक खींचने की किसी की हिम्मत नहीं होती।
बांगर के खिलाफ हिंगोली में शिवसैनिकों की बैठक
शिवसेना के विधायक संतोष बांगर के शिंदे गुट में शामिल हो जाने के बाद हिंगोली में शिवसेना के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बैठक की। इस बैठक में उद्धव ने पदाधिकारियों को फोन के जरिए संबोधित किया। उद्धव ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि जिनको शिवसेना ने सब कुछ दिया है वह हमको छोड़कर चले गए। मगर पार्टी में जिनको कुछ नहीं मिल सका। वह हमारे साथ बने हुए हैं। उद्धव ने कहा कि मुझे किसी के जाने की परवाह नहीं है। मैं लड़ूंगा और नई शिवसेना खड़ी करूंगा। उद्धव ने कहा कि मैं जल्द ही हिंगोली आऊंगा।
रिक्शा के आगे मर्सिडिज की रफ्तार फीकी पड़ गई- मुख्यमंत्री
उद्धव के कटाक्ष पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी पलटवार किया है। शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि रिक्शा की रफ्तार के आगे मर्सिडिज की रफ्तार फीकी पड़ गई।
Created On :   5 July 2022 9:06 PM IST