झारखंड के रामगढ़ में बेकाबू ट्रक ने दशहरा मेला देखने जा रहे लोगों को रौंदा, पांच की मौत, तीन घायल

Uncontrollable truck tramples people going to see Dussehra fair in Ramgarh, Jharkhand, five killed, three injured
झारखंड के रामगढ़ में बेकाबू ट्रक ने दशहरा मेला देखने जा रहे लोगों को रौंदा, पांच की मौत, तीन घायल
झारखंड झारखंड के रामगढ़ में बेकाबू ट्रक ने दशहरा मेला देखने जा रहे लोगों को रौंदा, पांच की मौत, तीन घायल

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के रामगढ़-पतरातू फोर लेन रोड पर बुधवार शाम चार बजे एक तेजरफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये हैं। हादसे की वजह से रामगढ़ इलाके में दशहरे का उल्लास मातम में तब्दील हो गया।

मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्ची और एक पुरुष शामिल है। घटना के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने रामगढ़-पतरातू रोड को जाम कर दिया है। सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। लोगों का गुस्सा इस बात पर है कि दशहरे की वजह से भीड़ होने के बावजूद पुलिस-प्रशासन ने व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए उचित व्यवस्था नहीं की है।

बताया जा रहा है कि मृतकों में चार एक ही परिवार के हैं, जो पास के ही गांव के रहने वाले थे। इनका नाम अब तक पता नहीं चल पाया है। ये सभी लोग तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर पतरातू-बरकाकाना के नया नगर में रावण दहन कार्यक्रम देखने जा रहे थे। हेहल गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास कोयला लदे तेजरफ्तार ट्रक ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद भी तेजरफ्तार ट्रक आगे ही बढ़ता चल गया। बाद में पुलिस को ट्रक को जब्त किया है। पतरातू के एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी बरकाकाना ओपी की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Oct 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story