रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना से बचाव का दिया जा रहा है संदेश "खुशियो की दास्तां"!

Under the Roko-Toko campaign, the defense of Corona is being given the message Khushiyo Ki Tales!
रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना से बचाव का दिया जा रहा है संदेश "खुशियो की दास्तां"!
रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना से बचाव का दिया जा रहा है संदेश "खुशियो की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | उमरिया प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत कोविड-19 की रोकथाम एवं संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।

जिला जन अभियान परिषद जिला समन्वयक शिवशंकर शर्मा के मार्गदर्शन में पाली विकास खंड के मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उमरिया से सम्बद्ध उत्कर्ष सोशल डेवेलपमेंट फाउंडेशन के पंजीकृत कोरोना वालेंटियर के सहयोग से कोरोना की रोकथाम के लिये पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रोको - टोको अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगो को मास्क देकर उन्हें मास्क लगाने समझाइस दी जा रही है तथा बिना अतिआवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही हैं ।

कोरोना से बचने के लिए जन-जागरूकता की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

इस गतिविधि में मुख्यरूप से कोरोना वालेंटियर हिमांशू तिवारी,इनायत अहमद, नरेश प्रजापति,पारस सिंह,शनि बंजारे एवं सभी उपस्थित रहे।

Created On :   7 May 2021 9:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story