यूपी : 4 साल साल की बच्ची का शव मिला, तेंदुए के हमले की आशंका

UP: Dead body of 4-year-old girl found, fear of leopard attack
यूपी : 4 साल साल की बच्ची का शव मिला, तेंदुए के हमले की आशंका
उत्तर प्रदेश यूपी : 4 साल साल की बच्ची का शव मिला, तेंदुए के हमले की आशंका

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के पंचपेड़वा वन क्षेत्र में चार साल की बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला है। ग्रामीणों ने दावा किया कि लड़की (रोशनी) को तेंदुए ने मार डाला, लेकिन वन अधिकारियों ने यह भी कहा है कि मौके पर कोई पग के निशान नहीं मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार की रात अपने घर के बाहर सो रही बच्ची लापता हो गई और रविवार को जंगल में उसका बुरी तरह क्षत-विक्षत शव मिला।

लड़की (रोशनी) का शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को घर के अंदर रहने और समूहों में ही बाहर निकलने की सलाह दी है। वन अधिकारी कोटेश त्यागी ने सोमवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 July 2022 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story