टीकाकरण से संचित व्यक्ति टीकाकरण कराएं - पुलिस अधीक्षक!

Vaccination accumulated person should get vaccinated - Superintendent of Police!
टीकाकरण से संचित व्यक्ति टीकाकरण कराएं - पुलिस अधीक्षक!
टीकाकरण टीकाकरण से संचित व्यक्ति टीकाकरण कराएं - पुलिस अधीक्षक!

डिजिटल डेस्क | उमरिया पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हां ने कहा कि कोविड 19 से बचनें का एक मात्र उपाय टीकाकरण है।

इसलिए आवश्यक है जिन्होंने अभी तक कोविड 19 की प्रथम डोज नही लगवाई है वें प्रथम डोज तथा जिन्होंने सेकण्ड डोज नही लगवाई है वे सेकेण्ड डोज लगवाये।

उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड नियमों का प्रोटोकाल का पालन करते हुए भीड़ भाड़ वाली जगहों से जाने से बचें। मास्क का नियमित रूप से उपयोग करे। हाथों को बार बार सेनेटाईज करते रहे।

Created On :   7 Dec 2021 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story