काेयलारी का ग्रामसेवक निलंबित, बीडीओ, सरपंच और विस्तार अधिकारी को दिया नोटिस 

Village servant of Kaylari suspended, notice given to BDO, Sarpanch and Extension Officer
काेयलारी का ग्रामसेवक निलंबित, बीडीओ, सरपंच और विस्तार अधिकारी को दिया नोटिस 
अमरावती काेयलारी का ग्रामसेवक निलंबित, बीडीओ, सरपंच और विस्तार अधिकारी को दिया नोटिस 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मेलघाट के पांचडोंगरी व कोयलारी गांव में दूषित पानी से चार लोगों की मौत और अनेक बाधित होने के मामले में कोयलारी के ग्रामसेवक को निलंबित किया गया है तथा चिखलदरा के गटविकास अधिकारी समेत विस्तार अधिकारी व सरपंच को नोटिस दिए गए है। इस क्षेत्र में डायरिया के नियंत्रण के लिए विभाग प्रमुख तथा अधिकारी, कर्मचारियों के दल ने प्रत्यक्ष भेंट देकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा ने दिए है। 

जिला परिषद के सीईओ पंडा ने स्वयं कोयलारी जाकर मुआयना किया। इस मामले में जिम्मेदार रहनेवालों पर जिप प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में कोयलारी के ग्रामसेवक विनोद सोलंके को तत्काल निलंबित किया गया है। विस्तार अधिकारी रमेश मेश्राम कोा नोटिस दिया गया है। चिखलदरा के गटविकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देकर 24 घंटे के भितर स्पष्टीकरण मांगा है। तो कोयलारी के सरपंच को 39 (1) अंतर्गत कार्रवाई का नोटिस दिया गया है। 

गांवों में स्वतंत्र कक्ष में इलाज शुुरू
पांचडोंगरी व कोयलारी इन दोनों गांवों में व परिसर में वैद्यकीय अधिकारी व स्वास्थ्य दल दाखल हुआ है। जिला परिषद शाला में कक्ष स्थापित कर मरीजों पर तत्काल इलाज किए गए। स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर पानी का शुध्दिकरण, मरीजों के संपर्क में आनेवाले व्यक्तियों को दवाई, कुएं के पानी का शुध्दिकरण व पानी के सैंपल की जांच शुरू है। पांच डोंगरी में 265 व कोयलारी में 45 लोगों पर औषधोपचार किए गए है। गांवों में रिंगल लैक्टेड, नॉर्मल सलाईन, फ्यूराझोलाडीएन टैबलेटस व सीरप, टेटासायक्लिन कैप, सेपट्रॉन की गोलियां व सायरप, ओआरएस आदि का स्टॉक भेजा गया है। जरुरत के अनुसार टैंकर द्वारा जलापूर्ति का नियोजन किया गया है।
 

Created On :   11 July 2022 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story