- Home
- /
- बगैर पैसों के कहीं नहीं जाते विनायक...
बगैर पैसों के कहीं नहीं जाते विनायक राऊतः क्षीरसागर

डिजिटल डेस्क , मुंबई। शिवसेना में हुई बगावत के बाद अब दोनों गुट एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। राज्य नियोजन आयोग के अध्यक्ष व कोल्हापुर के पूर्व शिवसेना विधायक राजेश क्षीरसागर ने शिवसेना सांसद विनायक राऊत पर पलटवार करते हुए कहा कि विनायक राऊत बगैर पैसे लिए कहीं नहीं जाते। चुनाव हो अथवा कोई और मौका विनायक राऊत के लिए पैसों का बैग तैयार रखना पड़ता है। इसके एक दिन पहले राऊत ने कोल्हापुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो चुके दर्जा प्राप्त मंत्री क्षीरसागर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि कोल्हापुर उपचुनाव के दौरान क्षीरसागर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित किया था तो उसका बिल कांग्रेस नेता सतेज (बंटी) पाटील से भरवाया था।
शिंदे गुट में शामिल होंगे कोल्हापुर के दोनों शिवसेना सांसद
क्षीरसागर ने दावा किया कि कोल्हापुर के शिवसेना सांसद संजय मंडलिक और हातकणंगले के शिवसेना सांसद धैर्यशील माने जल्द ही एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो जाएंगे। शुक्रवार को कोल्हापुर में हुए शिवसेना के सम्मेलन में भी दोनों सांसद मौजूद नहीं थे।
राऊत के आरोपों को बंटी पाटील ने नकारा
दूसरी ओर पूर्व मंत्री बंटी पाटील ने विनायक राऊत के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि नाना पटोले व राजेश क्षीरसागर एक साथ विधान सभा में रहे हैं। इस लिए पटोले के कोल्हापुर आगमन पर क्षीरसागर ने पटोले को अपने घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया था और इस दौरान मुझे भी बुलाया था। पाटील ने कहा कि उनके घर खाने का बिल मैं क्यों अदा करूंगा। उन्होंने कहा कि इस तरह निचले स्तर की टीका टिप्पणी सही नहीं है।
Created On :   16 July 2022 7:35 PM IST