दो नगर पालिकाओं में 18 अगस्त को मतदान, 19 को मतगणना

Voting in two municipalities on August 18, counting of votes on 19
दो नगर पालिकाओं में 18 अगस्त को मतदान, 19 को मतगणना
अमरावती दो नगर पालिकाओं में 18 अगस्त को मतदान, 19 को मतगणना

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ओबीसी आरक्षण की समस्या प्रलंबित रहते हुए राज्य चुनाव आयोग ने कम बारिश रहनेवाली राज्य की 92 नगरपालिका व 4 नगर पंचायत के चुनाव की तारीख घोषित की है। जिसमें अमरावती जिले के दर्यापुर व अंजनगांवसुर्जी नगर पालिका का समावेश है। यहां 18 अगस्त को मतदान होगा और 19 अगस्त को चुनावी नतीजे घोषित होंगे।  चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र के नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है।

 राज्य में जहां बारिश का प्रमाण कम रहता है, वहां यह चुनाव लिए जाएंगे। जिलाधिकारी कार्यालय के चुनाव विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा घोषित किए गए चुनावी कार्यक्रम में जिले की दर्यापुर व अंजनगांवसुर्जी इन दो नगरपालिका का समावेश किया गया है। इन दो नगरपालिका का चुनावी कार्यक्रम इस तरह है। 20 जुलाई को जिलाधिकारी चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। 22 से 28 जुलाई तक उम्मीदवारी आवेदन उठाए जाएंगे और इसी दौरान आवेदन स्वीकारें जाएंगे। 29 जुलाई को नामांकन पत्र की छटनी होगी। 4 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। 8 अगस्त को उम्मीदवारी आवेदन पर आपत्ति और उसी दिन चुनाव चिन्ह का वितरण होगा। 18 अगस्त को मतदान कराया जाएगा और 19 अगस्त को दर्यापुर व अंजनगांवसुर्जी नगर पालिका में होनेवाले मतदान की मतगणना होगी।  

 


 

 

Created On :   9 July 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story