- Home
- /
- नींद नहीं आ रही थी घूमने निकला, चोर...
नींद नहीं आ रही थी घूमने निकला, चोर समझकर कर दी धुनाई

डिजिटल डेस्क, माजरी(चंद्रपुर)। भद्रावती तहसील के माजरी के वार्ड क्र.1 में रहनेवाले एक युवक से महाराष्ट्र सुरक्षा दल के दो जवानों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वाद बार में वेटर का काम करनेवाला रवींद्रकुमार रामप्रसाद केवट (22) यह घटना के दिन अपना काम कर शनिवार रात साढ़े 10 बजे के दौरान घर आया। रात में नींद नही आने के चलते रेलवे साइडिंग की ओर पैदल घूमने निकला। उसी समय गश्त पर मौजूद महाराष्ट्र सुरक्षा दल के दो सुरक्षा जवानों ने यहां क्यों घूम रहे हो, ऐसी पूछताछ की। ऐसे में एक जवान ने लाठी से मारपीट शुरू की। बिना कारण गालीगलौज कर मारपीट की।
दरम्यान सुरक्षा जवानों ने पेट्रोलिंग की गाड़ी बुलाकर गाड़ी में बिठाया। इस-बीच युवक मौका देखकर उनकी हिरासत से भाग खड़ा हुआ। उसकी पीठ पर गंभीर चोटंे लगी हंै। इस मामले में रवीं्द्रकुमार केवट रविवार को पुलिस थाने में पहुंचकर दोनों के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत के आधार पर माजरी पुलिस ने प्रशांत सुरडकर, प्रभुदास राठोड नामक सेक्युरिटी गार्ड के खिलाफ धारा 323, 504 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में एपीआई अजितसिंग देवरे कर रहे है। बता दे कि, वेकोलि ने अपने कोयला खदान की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र सुरक्षा बल को ठेका दिया है। बावजूद खदानों में चाेरियां बदस्तूर जारी है। इसमें गार्ड व चोरों में सांठगांठ होने का आरोप लगाया जा रहा है।
Created On :   5 July 2022 6:22 PM IST